Breaking News in Primes

नक्सलियों के नापाक मंसूबों को सुरक्षा बलों ने विफल करते हुए चार बमों को किया निष्क्रिय”

0 334

“नक्सलियों के नापाक मंसूबों को सुरक्षा बलों ने विफल करते हुए चार बमों को किया निष्क्रिय”

प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट

 

किरंदुल (दंतेवाड़ा)

 

 

लोहा गांव पहाडी ,धोबी घाट और 11c mining के पास IED की सूचना मिलते ही दन्तेवाड़ा BDS और सीआईएसएफ किरंदुल की टीम ने मौके पर पहुंचकर नक्सलियों के द्वारा प्लांट किये गये सिरियल बम को मौके पर ही निष्क्रिय किया।

दन्तेवाड़ा में सुरक्षा बलों ने एक बार फिर से नक्सलियों के मनसूबों पर पानी फेर दिया है।

उप पुलिस महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज श्री कमलोचन कश्यप (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री गौरव राय (भा.पु.से.) निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री आर.के. बर्मन के नेतृत्व में चलाये जा रहे नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत कल दिनांक 21.11.23 को CISF की एक पार्टी इलाके में गश्त के लिए निकली थी कि धोबी घाट और 11c mining जाने वाले तिराहा के आगे लोहा गांव जाने वाले रास्ते में पहाडी पर नक्सलियेां के द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहूंचाने के ईरादे से IED लगा रखा था। जिस पर CISF की पार्टी केा वायर जमीन से उपर निकला दिखाई दिया, जिससे तत्काल सूचना पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा को दिया गया। इस पर CISF पार्टी एवं BDS दन्तेवाड़ा की टीम के द्वारा मौके पर पहूंच कर निरीक्षण किया तब घटना स्थल से 05 किलो का 01नग, 02 किलो के 02 नग और 01 किलो का 01 नग कुल 10 किलो का कमांड IED लगा रखा था, जिसे बरामद कर मौके पर ही दन्तेवाड़ा BDS के द्वारा सुरक्षित तरीके से डिस्पोज कर दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!