Primes TV
Breaking News in Hindi

2023 Election News : भाजपा नेता के घर मिली शराब की पेटियां

0 3,392

फोटो सांकेतिक

  • बीजेपी नेता के घर से 11 पेटी शराब जब्त
  • कांग्रेस बोली- पैसा दारू के अलावा भाजपा पास कोई काम नहीं है

खंडवा । मध्यप्रदेश में चुनाव आर पर की लड़ाई तक पहुंच गया है, भाजपा हो या कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है, दोनो ही पार्टी जी जान से मेहनात रही है । ताजा मामला खंडवा में एक भाजपा नेता के घर से पुलिस ने शराब की पेटियां बरामद की हैं। बता दें कि 15 नवंवर की शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम गया है और शराब की दुकानें भी 17 नवंबर की शाम तक के लिए बंद हो चुकी हैं। ऐसे में बीजेपी नेता के घर से शराब की पेटियां मिलने से ये आशंका जताई जा रही है कि चुनाव में इस शराब को बांटा जाना था। कांग्रेस ने भी भाजपा नेता के घर से शराब पकड़ाने पर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है।

 

Read This News :   Video : क्या अब नही मिलेंगे लाड़ली बहनों को 3,000 रुपेय, मैनिफेस्टो में नही किया शामिल, कांग्रेस

 

कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रत्याशी उत्तमपाल सिंह ने कहा कि भाजपा के पास दूसरा कोई ऑप्शन बचा नहीं है, पहले इन्होंने साड़ी बांटने का प्रयास किया और अब शराब बांटने का काम कर रहे हैं। दारु शराब और पैसे बांटने के अलावा इनके पास कोई काम बचा नहीं है। जनता इस बार समझ चुकी है कितनी भी यह साड़ी और शराब बांट ले इनको इस बार जनता घर भेजेगी।

एफएसटी और पुलिस को सूचना मिली थी कि पुनासा बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष के घर पर शराब रखी हुई है। पुलिस और एफएसटी की टीम ने घर पर छापा मारा तो वहां से 11 पेटी शराब जब्त हुई है। आशंका जताई जा रही है कि इस शराब का इस्तेमाल चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया जाना था और वोटिंग से पहले इस शराब को बांटा जाना था लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया। नर्मदा नगर थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!