DC, SSP समेत तमाम वरीय पदाधिकारियों ने किया छठ घाटो का दौरा, जिन तालाबों की अभी तक सफाई नहीं हुई उन्हें सफाई करने का दिया निर्देश
धनबाद
*DC, SSP समेत तमाम वरीय पदाधिकारियों ने किया छठ घाटो का दौरा, जिन तालाबों की अभी तक सफाई नहीं हुई उन्हें सफाई करने का दिया निर्देश*
रिपोटर मिलन पाठक
धनबाद उपायुक्त व धनबाद वरीय उपाधीक्षक समेत अन्य पदाधिकारी ने धनबाद के विभिन्न छठ घाटों का किया दौरा। निरीक्षण के दौरान जिन जिन तालाबों की सफाई अभी तक नहीं हुई है उन तालाबों की सफाई कर दिया निर्देश। सबसे पहले रानीबांध तालाब, राजा तालाब, लोको टैंक पंपु तालाब इसके बाद बरामसियां छठ तालाब का किया निरीक्षण। खासकर बरमसिया छठ तालाब को जमीन माफिया के द्वारा अतिक्रमण किया जा चुका है उसे पर भी पदाधिकारी को निर्देश दिए।