शहडोल से गणेश कुमार केवट की रिपोर्ट। दीपावली की उजाली रात में छा गया अंधेरा। शहडोल दिनांक 13 .11. 2023 रात को लगभग 2:00 बजे दरभंगा चौक स्टेशन रोड के पास के जुआ को लेकर आपसी दो गुटों में हुआ झगड़ा जिसमें आरोपी सचिन उर्फ कल्लू वा छोटा भाई शेखर ने रिजवान कुरैशी वा सीनू अन्ना को चाकू से वार कर उनकी हत्या की वही मौके पर ही मृत्यु हो गई रातों-रात पुलिस के कप्तान एसपी कुमार प्रतीक डीएसपी राघवेंद्र द्विवेदी थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ने जैसे रात को मामला की जानकारी पता लगा तो जांच में आरोपी सचिन उर्फ कल्लू को पुलिस ने रातों-रात कुछ ही मिनट में अंदर गिरफ्तार कर दूसरा आरोपी शेखर फरार हो गया है वहीं पुलिस अधीक्षक ने चारों तरफ पुलिस लगाकर पकड़ने का तुरंत आदेश दिया है तथा दोनों की बॉडी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शहडोल से खास खबर में गणेश कुमार केवट की रिपोर्ट