नगर मे क्रांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव पांसे के नेतृत्व मे डोर टू डोर प्रचार
मुलताई। विधान सभा चुनाव का तापमान दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। कांगे्रस उम्मीदवार सुखदेव पांसे के समर्थन में बड़ी संख्या मे नगरवासी सडक़ो पर उतरकर डोर टू डोर संपर्क कर पांसे के पक्ष में समर्थन मांग रहे है लगभग आधा सैकड़ा से अधिक प्रतिष्ठित नागरिक रोज सुबह अपनी टोली बनाकर प्रत्याशी को साथ लिए बिना ही पूरे उत्साह के साथ घर-घर जाकर पांसे के घोषणा पत्र सौंपकर उनके द्वारा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों से अवगत कराते हुए समर्थन जुटा रहे है।
वरिष्ठ समाजसेवी महेश पाठक ने कहा कि सुखदेव पांसे आम आदमी से जुड़ा हुआ प्रत्याशी है जो लंबे समय से क्षेत्र की जनता के सुख-दुख में साथ खड़ा रहता है। हर समय व्यापारियों किसानों विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों की समस्याओं को सुलझाने एवं मूलभूत सुविधाए उपलब्ध कराए जाने हेतू हर संभव प्रयास करते रहते है जिन्हे आम जन-जन का विश्वास प्राप्त हो रहा है।
दिनेश पवार (दीनू) ने बताया कि मुलताई नगर में पेयजल की भारी समस्या थी जो योजना कांगे्रस 1998 मे कांगे्रस ने प्रारम्भ की थी। उसे दस साल पूर्व विधायक डॉ.सुनीलम ने और पॉच साल पूर्व विधायक देशमुख ने लटकाए रखी जिसे विधायक सुखदेव पांसे ने पूर्ण करके नगरवासियों को पेयजल उपलब्ध कराया है।
मंचित गीद ने जनसंपर्क के दौरान बताया कि नगर विकास में पूर्व के विधायकों की अपेक्षा सुखदेव पांसे ने कई रचनात्मक विकास कार्र्य करवाए है जिसने नगर का ड्रेनेज सिस्टम, हाईटेक इलेक्ट्रानिक लाइबे्ररी, सामुदायिक भवन, फव्वारा चौक पार्किंग स्थल, जल आवर्धन योजना आदि कई विकास कार्य नगर में करवाए है।
सुमित शिवहरे ने बताया कि पूर्व कैबिनेट एवं विधायक सुखदेव पांसे ने मॉ ताप्ती की नगरी में तीर्थ यात्रियों के लिए भक्त निवास, नगर के सौदर्यीकरण, जगह-जगह पार्क एवं साइंस पार्क की नीव रखी गई थी परन्तु भाजपा सरकार ने भेदभाव करते हुए उक्त कार्य पुरे नही होने दिये जिसे लेकर नगरवासियों में भाजपा के प्रति रोष व्याप्त है जिससे नागरीक पांसे जी को समर्थन करके प्रदेश मे कांगे्रस की सरकार बनाना चाहते हैं। प्रतिदिन डोर टू डोर प्रचार में कमल सोनी, संजय यादव, महेश पाठक, मंचित गीद, प्रहलाद सिंह परमार, भीम सिंह चंदेल, किशोर सिंह परिहार, नितेश साहू, शेख जाकिर, आशीष जैन, महेश नायक, सुमित शिवहरे, सुरेश पौनीकर, अरूण यादव, कपिल खण्डेलवाल, संदीप सोनी, प्रकाश सेवतकर पन्नालाल साहू, राजेश साहू, प्रवीण जैन, भुवन साहू, मनोज साबले, संजय पवार, गुलशन सेलकरी, रितेश शर्मा, मोनू मिश्रा, गोल्डी अग्रवाल, अजय पवार इत्यादि नगर के प्रतिष्ठित नागरिक,व्यापारी एवं पढ़े लिखे नौजवान नजर आ रहे है।