Breaking News in Primes

कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा को मिल रहा हर हाथ से प्यार

0 316

कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा को मिल रहा हर हाथ से प्यार

 

बैतूल। बैतूल विधान सभा से कांग्रेस के प्रत्याशी निलय विनोद डागा को शहर के बाद ग्रामीण इलाकों में भी भारी जन समर्थन मिल रहा है। शुक्रवार सुबह 11 बजे शहर के इंद्रा वार्ड में जनसंपर्क के पूर्व श्री डागा ने माता खेड़ापति मंदिर पहुंचकर मातारानी का पूजन अर्चन किया इसके पश्चात वे जन सम्पर्क के लिए रवाना हुए। विधानसभा बैतूल के युवा ऊर्जावान कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा शहर के इंदिरा वार्ड पहुंचे जहां वार्ड के प्रत्येक परिवारों से निलय डागा ने आत्मीयता के साथ मुलाकात की और आगामी विधानसभा चुनाव में जीत के लिए आशीर्वाद मांगा। वार्ड की कई माताओ बहनों ने तिलक लगाकर निलय को आशीर्वाद दिया। इस दौरान निलय डागा ने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी जानी। निलय ने लोगों से कहा की 15 महीने की सरकार में भी उन्होंने अपनी ओर से विकास कार्य करवाने का पूरा प्रयास किया। अगर उन्हें जनता अपना आशीर्वाद देकर दोबारा मौका देगी तो वे बेहतर से बेहतर विकास कार्य करने का प्रयास करेंगे ।

इसके बाद श्री डागा ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क के लिए निकल पड़े और सबसे पहले ग्राम खेड़ला पहुंचे जहां ग्रामीण पहले से ही पलक पावड़े बिछाकर अपने चहेते बेटे का इंतजार कर रहे थे। श्री डागा के खेड़ला पहुंचते ही गांव के युवाओं ने जिंदाबाद के नारे लगाते हुए अपने आदर्श, अपने भाई निलय विनोद डागा का जोरदार स्वागत किया। ग्राम के सभी घरों में पहुंचकर निलय डागा ने बुजुर्गों महिलाओं के पैर छूकर जीत का आशीर्वाद मांगा और छोटे छोटे नन्हे बच्चों को दुलार किया। शुक्रवार करीब 15 ग्रामों के ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनके हाल चाल जानने के तय कार्यक्रम के अनुसार श्री डागा का कारवां खेड़ला,राठीपुर, कुम्हार टेक ,खण्डारा, काजी जामठी, बरसाली, लाखापुर, मोरडोंगरी, ठानी,कन्हड़ गाँव, मोवाद, निमझिरी, बोडना ,तथा नाहिया में ग्रामीणों से मुलाकात करते हुए मिलानपुर पहुंचा जहां ग्रामीणों की भीड़ ने एक साथ, एक सुर में अपने बेटे निलय विनोद डागा को विजयी आर्शीवाद दिया। इस बीच निलय डागा ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आप लोगों के आशीर्वाद से कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनेगी तो आप लोगों की मंशानुसार ही गांव गांव में विकास के नए आयाम स्थापित किये जायेंगे। इसके लिए हमने वचन पत्र भी तैयार किया है। इन्हीं वचनों को पूरा करते हुए ग्रामीण इलाकों में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी इसके लिए मैं प्रतिबद्ध हूँ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!