दुनावा मंडल मे भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख का जनसंपर्क
मुलताई
मुलताई भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख द्वारा दुनावा मंडल के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में किया गया जनसंपर्क। जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी को जनता से अपार जनसमर्थन मिला। भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख ने सभी जनता से जनसंपर्क के दौरान भाजपा की सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण और विकास योजनाओं की जानकारी दी गई और ये भी बताया कि उनके 2013 से 2018 के कार्यकाल में जनता के विकास के लिए उन्होंने बहुत सारे काम किए। भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख ने किसानों से चर्चा करते हुए बताया कि कई डैमो का निर्माण कराया गया जिससे किसानों के कृषि क्षेत्र का रकबा बड़ा जिससे उनके उत्पादन में वृद्धि हुई और उनके जीवन स्तर में सुधार आया। मीडिया प्रभारी राघवेंद्र रघुवंशी ने बताया कि इस जनसंपर्क के दौरान भारी संख्या में मातृ शक्ति का समर्थन भी मिला। लाड़ली बहना योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि जैसी कल्याणकारी और विकास योजनाओं का लाभ किसी न किसी परिवार को अवश्य मिला हुआ है। इन तमाम योजनाओं से साफ है कि इस बार के चुनाव में जनता चंद्रशेखर देशमुख की ओर से चुनाव लड़ रही हैं और इस बार जनता की लड़ाई कांग्रेस से हैं।
भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख के प्रस्तावित जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान दुनावा मंडल के ग्राम सांवरी,खैरवानी,हिवरा, पारबिरोली, खड़कवार, लेंदागोंदी, नंदबोई, डोब, कपासिया, लाखापुर में शाम पांच बजे तक जनसंपर्क किया जा चुका था इसके बाद प्रस्तावित कार्यक्रम के शेष ग्रामों में चिखलीकला, रिधौरा, पारडसिंगा में जनसंपर्क किया जाना हैं। इस जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख के साथ हेमंत विजय राव देशमुख,राजू अनुराग पवार, दुनावा मंडल अध्यक्ष परसराम खाकरे, प्रह्लाद साहू ,श्रीचंद कास्लेकर,कीर्ति यादव, महेंद्र कास्लेकर,निर्भय रघुवंशी,आर के लिखितकर,भाऊ राव पाटनकर, हनी सरदार,सुशील गीद सहित अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।