पांसे को गॉव-गॉव मिल रहा भारी जनसमर्थन
मुलताई। कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक सुखदेव पांसे क्षेत्र में किये जा रहे जनसंपर्क के दौरान उन्हें भारी जन समर्थन मिल रहा है साथ ही ग्रामीण जन विधायक श्री पांसे द्वारा कराये गये क्षेत्र में विकास कार्यो से एवं उनके व्यक्तित्व से प्रभावित होकर भारी संख्या में प्रतिदिन कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं। इसी तारतम्य में विधायक श्री पांसे के ग्राम जंबाड़ी में जनसंपर्क के दौरान ग्राम जंबाड़ी के श्री राजेन्द्र चौहान, श्री सुनिल बरोदे, तरूण हारोड़े, गुलाब माथनकर, खेमराज निरापुरे, कमलेश अमरूते, रामदयाल अड़भूते, गौरीशंकर बरोदे, सुनिल मायवाड़, जगन इत्यादि लगभग आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने कांगे्रस की सदस्यता ग्रहण की। जिनका विधायक पांसे ने फुलमाला से स्वागत कर कांग्रेस पार्टी में शामिल किया।
सुखदेव पांसे चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न ग्रामों का दौरा करते हुए ग्राम तिवरखेड़ एवं जंबाड़ी पहुंचे। जहां जन संपर्क दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पांसे का स्वागत सत्कार किया और जीत के प्रति आश्वस्त किया। ग्राम तिवरखेड़ निवासी संदीप साहू ने कहा कि पांसे जी द्वारा लगातार कई वर्षो से ग्राम वासियों से निरंतर संपर्क बनाये हुए हैं जिनकी कार्य शैली और आम नागरिकों के प्रति सहिष्नुता व उनकी समस्याओं के प्रति जवाबदेही एवं सजगता से समस्त ग्राम वासी प्रभावित है और पार्टी से हटकर जनमानस उन्हें विजयी बनाने के लिए कटीबद्ध है। वही ग्राम जंबाड़ी के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सुखदेव पांसे ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बन रही हैकांग्रेस सरकार के बनते ही किसानों का ऋण माफ होगा, प्रत्येक पात्र महिलाओं को 1500 रूपये प्रतिमाह दिये जायेेंगे, 500 रूपये में घरेलू गैस सिलेण्डार प्रदाय किया जायेंगा, 100 यूनिट बिजली बिल मुफ्त तथा 200 यूनिट बिजली बिल आधा किया जायेंगा, किसानों को 5 हार्स पावर तक कृषि पम्प हेतु बिजली मुफ्त दी जायेंगी, 10 हार्स पॉवर के बिल आधे किये जायेंगे, किसानों के सिंचाई के पुराने बिजली बिल माफ किये जायेंगे, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जायेंगा। इस प्रकार कांग्रेस की आगामी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ. विजय देशमुख, किशोरसिंह परिहार, हैबत साकरे, अरूण यादव, डॉ. सुधाकर पाटनकर, किसन कुंभारे, शैलेश ठाकरे, कमलेश पाटनकर, अजय बारस्कर, रामदयाल हारोड़े, आजाबराव खातरकर, रमेश हारोड़े, जगदीश चौहान, झनक खातरकर, सुनिल मायवाड़ सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थें।