Breaking News in Primes

विधानसभा क्षेत्र उदयपुरा और भोजपुर के लिए नियुक्त सामान्य

0 108

विधानसभा क्षेत्र उदयपुरा और भोजपुर के लिए नियुक्त सामान्य

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

प्रेक्षक मीना का जिले में आगमन

जिला निर्वाचन अधिकारी दुबे ने निर्वाचन कार्यवाहियों से कराया अवगत।

रायसेन, 30 अक्टूबर 2023

जिले के विधानसभा क्षेत्र 140-उदयपुरा तथा। 141-भोजपुर के सामान्य प्रेक्षक आईएएस जगदीश प्रसाद मीना का सोमवार को जिले में आगमन हो गया है। सामान्य प्रेक्षक श्री मीना द्वारा कलेक्ट्रेट भवन में एमसीएमसी के तहत स्थापित मीडिया मॉनीटरिंग सेल का निरीक्षण किया गया। उन्होंने संचार के विभिन्न माध्यमों में पेड न्यूज की मॉनीटरिंग तथा विज्ञापन प्रमाणीकरण सहित अन्य कार्यो के संबंध में जानकारी ली।

सामान्य प्रेक्षक मीना को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अरविंद दुबे ने अवगत कराया कि मीडिया मॉनीटरिंग सेल 24 घण्टे लगातार क्रियान्वित है तथा यहां प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और सोशल मीडिया में पेड न्यूज की सतत् मॉनीटरिंग की जा रही है। सामान्य प्रेक्षक मीना को जिला निर्वाचन अधिकारी दुबे ने विधानसभा क्षेत्र उदयपुरा तथा भोजपुर में निर्वाचन संबंधी कार्यवाहियों तथा तैयारियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। उन्होंने मतदान दलों के प्रशिक्षण, स्वीप गतिविधियों, मतदान केन्द्रों पर जरूरी व्यवस्थाएं सहित अन्य निर्वाचन संबंधी कार्यो से अवगत कराया गया।

सामान्य प्रेक्षक का मो.न. तथा आमजन से भेंट का समय

जिले के विधानसभा क्षेत्र 140-उदयपुरा तथा। 141-भोजपुर के सामान्य प्रेक्षक आईएएस जगदीश प्रसाद मीना का मोबाईल नम्बर। 9244550433 है तथा मीना से निर्वाचन के संबंध में मण्डीदीप स्थित एससीजी ग्रेफाईट गेस्ट हाउस में प्रातः 09 बजे से प्रातः 10 बजे तक भेंट की जा सकती है। सामान्य प्रेक्षक मीना का लायजनिंग अधिकारी जलज चतुर्वेदी मो.न. 9826016920 को बनाया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!