Breaking News in Primes

लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही : पटवारी के दलाल को रिश्वत लेते गिरफ्तार

0 4,372

 

भोपाल । पन्ना जिलें के अमानगंज में मध्यप्रदेश लोकायुक्त ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पटवारी देवेंद्र प्रजापति के एवज में रिश्वत देते बिचौलिए को गिरफ्तार कर लिया, जबकि लोकायुक्त की भनक लगते ही पटवारी फरार चल रहा है । आपको बता दे की लगातार कार्यवाही के बाद भी रिश्वतखोर पटवारी अपनी लालच से बाज नहीं आ रहे ये पटवारी है देवेंद्र प्रजापति है जिसको कुछ साल पहले भी लोकायुक्त ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था । वही आज भी देवेंद्र प्रजापति ने जगत यादव से सर्पदंश से हुई परिजन की मौत पर शासकीय योजना का लाभ दिलाने के एवज में 20 हजार की रिश्वत मांगी थी।

Read This News : देखिए वीडियो : गधे पर बैठ कर MP के इस जिलें में विधानसभा चुनाव का नामांकन भरने पहुंचा प्रत्याशी

आपको बता दे कि पीड़ित से 3 हजार पहले ले लिये थे, वहीं बिचौलिये सालिग राम सोनी को 7 हजार रिश्वत देने की बात हुई थी। फरियादी ने सालिग राम सोनी को रिश्वत की रक़म दी और लोकायुक्त टीम ने अमंनगज में मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। पटवारी पन्ना में रहते है। लोकायुक्त पुलिस की टीम पटवारी को पकड़ने पन्ना पहुंची जहां पटवारी नहीं मिले। जिसके बाद कोतवाली पन्ना में बिचौलिये सालिग राम सोनी और पटवारी देवेंद्र प्रजापति दोनों पर लोकायुक्त ने कार्रवाई की। वहीं इसके पहले भी देवेन्द्र प्रजापति पर रैपुरा में लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। यह प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है।

 

देश में एक और बड़ा रेल हादसा : चलती पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन में आग 3 डब्बे जलकर खाक, दर्जनों यात्री झुलसने

 

यह खबर भी पढ़ें ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!