Breaking News in Primes

मनोज मालवे कि टिकट फाईनल,कांग्रेस से टिकट नही मिली तो निर्दलीय लड़ेगी निशा बांगरे,सीमा अतुलकर मुडवायेगी सिर

0 203

कांग्रेस से तीन कि तीगड़ी बनी आमला सीट

मनोज मालवे कि टिकट फाईनल,कांग्रेस से टिकट नही मिली तो निर्दलीय लड़ेगी निशा बांगरे,सीमा अतुलकर मुडवायेगी सिर

बैतूल। आखिरकार मध्यप्रदेश शासन को डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर ही करना पड़ा क्योंकि निशा बांगरे ने हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इस्तीफा मंजूर कराने को लेकर निशा बांगरे ने आमला से भोपाल तक न्याय यात्रा निकलकर भोपाल में प्रदर्शन भी किया था प्रदर्शन के दौरान निशा बांगरे के कपड़े भी फट गए थे पुलिस ने बर्बता पूर्वक उनके साथ बसूलीकी भी की थी। आखिरकार पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर हो ही गया वही कांग्रेस ने एक दिन पहले ही कांग्रेस से मनोज मालवे को उम्मीदवार घोषित किया है। अब देखना है कि कांग्रेस में टिकिट को लेकर फिर से कोई फेरबदल हो सकता है। राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि कांग्रेस ने आमला की टिकट को होल्ड कर निशा का इस्तीफा मंजूर होने का इंतजार किया था लेकिन थोड़ा सा विलंब होने के बाद यकायत टिकट घोषित कर दी गई और कुछ ही घंटो बाद निशा का इस्तीफा मध्यप्रदेश शासन ने मंजूर कर लिया। ऐसी स्थिति में उम्मीदवार बदलने की संभावना भी बनी हुई है लोगों में चर्चा है कि एक दिन पहले ही कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार घोषित किया था वहीं दूसरी ओर निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर हो गया है अब देखना यह है कि कांग्रेस किस उम्मीदवार पर भरोसा जताती है। इधर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण सीमा अतुलकर ने एक वीडियो वायरल कर अपनी नाराजगी जताई है, कुछ व्हाट्सएप ग्रुप में भी उन्होंने अपने बयान दिए हैं। सीमा अतुलकर ने अपने बयान में बताया कि कांग्रेस की में सच्ची सिपाही हूं कई सालों से कांग्रेस का साथ देते आ रही हूं। कांग्रेस के लिए कई आंदोलन भी मैंने किए हैं ।महिला हितों के लिए लड़ाई लड़ी है ऐसे में कांग्रेस ने मुझे चुनाव लड़ने का मौका नहीं दिया है ,मैं इसका विरोध करती हूं। सीमा अतुलकर ने अपने बयान में कहा कि अगर कांग्रेस से मुझे टिकट नहीं दी जाती है तो 27 अक्टूबर को वह अपना शहर मुंडवा देगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!