Breaking News in Primes

एसईसीएल रीजनल स्टोर से डकैती मामले में तीन और गिरफ्तार

0 148

लोकेशन

सरगुजा कोरिया छत्तीसगढ़

संभाग हेड अजीमुदिन अंसारी

हेडलाइन

 

एसईसीएल रीजनल स्टोर से डकैती मामले में तीन और गिरफ्तार

एंकर

 

बिश्रामपुर एसईसीएल के रीजनल स्टोर में करीब 3 महीने पूर्व सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में हुए 15 लाख रुपए के केवल डकैती मामले में विश्रामपुर पुलिस ने आज घटना के बाद से फरार 3 और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है विश्रामपुर पुलिस ने बताया कि एसईसीएल विश्रामपुर क्षेत्र के रीजनल स्टोर में पिछले दिनों 11 अगस्त की मध्य रात्रि में अज्ञात आरोपियों ने सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में करीब 14लाख रुपए के बेश कीमती केवल की डकैती की गई थी जिसकी कीमत 14 लख रुपए से अधिक के 643 मी बैश कीमती कॉपर केबल की चोरी कर ली गई थी वही अब पुलिस ने आरोपियों द्वारा की गई थी घटना के बाद से फरार चल रहे तौफीक अंसारी पिता स्व हनीफ अंसारी उम्र 21 साल तालाबपारा शिवनंदनपुर थाना बिश्रामपुर शशिकांत यादव पिता पारस राम यादव उम्र 35 साल माइन्स कॉलोनी क्वार्टर नंबर 52 बिश्रामपुर थाना विश्रामपुर गौतम प्रसाद यादव पिता रामदुलार यादव उमर 38 साल चोपड़ा कॉलोनी स्कूल लाइन क्वार्टर नंबर 854 बिश्रामपुर थाना बिश्रामपुर को पड़कर पुलिस ने न्यायालय पेश कर दिया है बिश्रामपुर पुलिस ने बताया कि मामले में अब तक 17 बालिक एवं 1 अन्य नाबालिक आरोपियों को गिरफ्तारी कर चुकी है अभी भी मामले में अन्य लोग फरार बताए जा रहे हैं जिसकी पिताशजी की जा रही है वही इस मामले में धारा 457, 380 ,395, 412 समेत लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 एवं 4 तथा 25 आमर्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज है

संभाग से अजीमुदिन अंसारी की रिपोर्ट

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!