गौरीशंकर (बबलू) आर्य बनें आठनेर ब्लॉक कांग्रेस मीडिया प्रभारी
बैतूल जिला ब्यूरो रेशमा खान
आठनेर। ब्लाक कांग्रेस मीडिया प्रभारी हेतु हिडली के उन्नत कृषक समाजसेवी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गौरीशंकर बबलू आर्य को नियुक्त किया है। डागा हाऊस में विधायक निलय डागा ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत कर शुभकामनाएं दी हैं। पार्टी संगठन की सभी प्रकार की गतिविधियों का प्रचार प्रसार करेंगे। पार्टी की मिली इस जुमेदारी का वो निष्ठा और ईमानदारी से पद संभालेंगे विधायक निलय डागा को विधानसभा में प्रचंड वोटों से जीत दिलाने क्षेत्र में आमजनता से जनसंपर्क करेंगे और कांग्रेस पार्टी का प्रचार प्रसार भी करेगे उनकी । इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शिवदयाल लोखंडे गणेश टेकपुरे डॉ ज्ञानदेव माथनकर प्रमोद खांडवे विधायक प्रतिनिधि तरुण मानकर रवि अडलक प्रदीप प्रजापति वसीम इराणी रियाज काजी जानी पठान पवन उबनारे अमित जायसवाल अल्ताफ पठान शेख हारून सलमान काजी सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।