Breaking News in Primes

नवरात्रि महोत्सव 35 फीट ऊंची झांकी होगी आकर्षक का केंद्र बिंदु

0 136

नवरात्रि महोत्सव 35 फीट ऊंची झांकी होगी आकर्षक का केंद्र बिंदु

 

ब्रह्मा कुमारीज का चैतन्य देवियों की झांकी का अद्भुत आयोजन

शाम 7 बजे से

 

बैतूल जिला ब्यूरो रेशमा खान

 

 

आठनेर। नवरात्रि महोत्सव में जहां नगर में जगह-जगह दुर्गा मंडप सजाए हैं मां के दरबार की सजावट देखते बनती है वही आठनेर नगर में ब्रह्मा कुमारीज संस्थान के द्वारा पहली बार लगाई गई 9 चैतन्य देवियों की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है सेवा केंद्र प्रभारी बी के अर्चना बहन ने बताया कि लोग मूर्ति बिठाते हैं लेकिन यहां हमारी झांकी में सभी बाल ब्रह्मचारिणी बहने कन्याएं देवी के रूप में झांकी में विराजित होगी बैतूल, मुलताई, सारणी, आमला आदि नगरों में आयोजन के बाद इस वर्ष ये झांकी आठनेर नगर में पहली बार लगाई जा रही है 35 फीट ऊंची इस झांकी में हिमालय पर्वत में विभिन्न कंदराओ में देविया प्रकट होती है लाइट और साउंड के संयोजन से अलग-अलग मंत्र उच्चारण के साथ प्रकटीकरण मानव मन को खूब भक्ति विभोर कर देता है साथ ही साथ नवरात्रि में सभी देवियों का आध्यात्मिक परिचय दिया जाता और ब्रह्मा कुमारीज में जो राजयोग मेडिटेशन सिखाया जाता है उसका बहुत बड़ी एल इ डी स्क्रीन पर 10 मिनट का आत्मा परमात्मा के परिचय से संबंधित वीडियो शो दिखाया जाता है अर्चना बहन जी ने बताया की ब्रह्मा कुमारीज का अद्वितीय आयोजन है ना पहले हुआ है ना होगा इसलिए सभी मां भगवती के भक्तों से निवेदन रोज 19 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक शाम 7 बजे से रात्रि 10:30 बजे तक यह झांकी सभी के लिए खुली रहेगी सभी नागरिकगण निशुल्क इसका लाभ ले सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!