Breaking News in Primes

पुलिस ने पकड़ी 55 किलो चांदी, 50 लाख चांदी के आर्नामेंट्स

0 158

Betul News : पुलिस ने पकड़ी 55 किलो चांदी, 50 लाख चांदी के आर्नामेंट्स

 

बैतूल । आगामी विधानसभा चुनाव 2023 की घोषणा के साथ ही पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है , निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में 9 इंटरेस्टेड चेक पोस्ट तथा 6 अंतर जिलास्तरीय चेक पोस्ट तथा 22 SST एवं 20 FST की टीमों द्वारा सघन चेकिंग की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 12.10.2023 को खम्बारा नाका पर f s t टीम प्रभारी अनिल डाबर के साथ एसडीओपी मुलताई एसपी सिंह द्वारा फोर्स के साथ चेकिंग की जा रही थी , इसी दौरान नागपुर तरफ से वेन्यू सफेद रंग की गाड़ी को चेक करने पर गाड़ी में लगभग 55 किलो चांदी के आर्नामेंट्स जिनकी कीमत लगभग 50 लाख गाड़ी में मिले l मलिक का नाम पता पूछने पर महेंद्र सिंह पिता राम सिंह राजपूत उमर 39 साल निवासी श्याम वाटिका बिंदायका जयपुर राजस्थान का होना बताया । पूछताछ करने पर उक्त चांदी का माल संदेह होने से FST अधिकारी द्वारा जांच में ली गई उक्त चांदी की जांच की जा रही है.l

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!