Primes TV
Breaking News in Hindi

Rajasthan Election 2023: BJP ने पितृपक्ष में प्रत्याशियों की सूची जारी की, पुष्कर के ज्योतिषाचार्य क्या बोले?

0 194

इसे लेकर पुष्कर के जाने-माने ज्योतिषाचार्य पंडित कैलाशनाथ दाधीच ने कहा- हिंदू कलेंडर और शास्त्रों के अनुसार पितृपक्ष में किसी भी नए काम की शुरुआत करना या शुभ काम करना अच्छा नहीं माना जाता है।  ऐसे में अब भाजपा के प्रदर्शन पर इसका बिपरीत असर पड़ सकता है। विशेषकर जिन 41 प्रत्याशियों के नाम सूची में हैं, उन्हें बड़ा नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। अपने विधानसभा क्षेत्र में विरोध झेलना पड़ सकता है। साथ ही अंदरूनी कलह और भीतरघात का भी सामना कर पड़ सकता है।

2018 में 41 में से 39 सीटों पर हारी थी भाजपा
भाजपा ने जिन 41 उम्मीदवारों की सूची जारी है। उनमें से 39 विधानसभा सीटों पर उसे 2018 में हार का समाना करना पड़ा था। ऐसे में उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार को समय देने के लिए भाजपा ने आचार संहिता लगते ही पहली सूची जारी कर दी।

कांग्रेस नवरात्र में कर सकती है सूची जारी
राजस्थान कांग्रेस की ओर से अब तक एक भी सूची जारी नहीं की गई है। मंगलवार को सीएम अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 18 अक्तूबर तक नाम फाइनल हो सकते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस नवरात्र की शुरुआत के बाद कभी भी अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान कर सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!