कौशल बैरागी जिला ब्यूरो चीफ
कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप में एनसीसी कैडेट के छात्रों को बताएं आत्मरक्षा के टिप्स
सीएपीटी कानहासैया थाना बिलखरिया क्षेत्र अंतर्गत में कमांडिंग ऑफिसर 4 MP बटालियन एनसीसी एमवीएम कॉलेज भोपाल द्वारा कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है। उक्त एनसीसी कैंप में विभिन्न स्कूल व कॉलेज के 500 कैडेट भाग ले रहे हैं। भविष्य में छात्र-छात्राओं के सामने आने वाली चुनौती को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद कुमार सिन्हा भोपाल देहात के निर्देशानुसार उप.निरी.स्वाति गौतम थाना सूखी सेवानिया द्वारा दिनांक- 07/10/23 को कैंप में भाग लेने आये समस्त छात्र-छात्राओं को पुलिस कार्य प्रणाली, महिला संबंधी अपराध, बाल अपराध(पोक्सो एक्ट), घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा, नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा, साइबर अपराध, डायल 100 की जानकारी आदि से बचाव विषयों के बारे में जानकारी दी जिससे कैंम्प मे सम्मिलित समस्त छात्र- छात्राए अपने बचाव के साथ ही जब अपने क्षेत्र में जाये तो जाग्रति फैलाकर सुरक्षित समाज के निर्माण मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके।
https://primestv.in/92562/https://primestv.in/92562/