‘मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत तय, राजस्थान में जीत के बहुत करीब’ : राहुल गांधी का दावा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया है। राहुल गांधी ने दावा किया कि, उनकी पार्टी निश्चित रूप से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव जीत रही है। अभी हम शायद तेलंगाना में जीत रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा राजस्थान में कांग्रेस जीत के बेहद करीब है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को भी अदंर ही अंदर से ये बात पता है। वहां भी अंदरखाने ये बातें चल रही हैं। कांग्रेस नेता ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान यह बातें कहीं।
हमने कर्नाटक में महत्वपूर्ण सबक सीखा
दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘हमने कर्नाटक में एक बहुत महत्वपूर्ण सबक सीखा है और यह सबक था कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए ध्यान भटकाती है और सामने वाले को उसके नेरेटिव को सेट करने नहीं देती। इसलिए पार्टी ने इस तरह से चुनाव लड़ा कि बीजेपी अपनी कहानी गढ़ने में कामयाब नहीं हो सकी। इसलिए आज आप जो देख रहे हैं, पहले बिधूड़ी और फिर अचानक यह निशिकांत दुबे, यह सब भाजपा जाति जनगणना के विचार से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।
बीजेपी कर रही ध्यान भटकाने वाली राजनीति
राहुल गांधी ने कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव के विचार का असली मकसद लोगों के वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाना है। उन्होंने कहा कि यह भी बीजेपी के ध्यान भटकाने वाली रणनीतियों में से एक है। भारत में मुख्य मुद्दे बड़े स्तर पर बेरोजगारी, स्वास्थ्य, ओबीसी और आदिवासी समुदायों पर अन्याय और महंगाई है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी इन मुद्दों का मुकाबला नहीं कर पा रही है इसीलिए बिधूड़ी की बयानबाजी, एक राष्ट्र एक चुनाव और देश का नाम बदलने जैसे ध्यान भटकाने वाली कोशिशें कर रही है। राहुल ने कहा कि हमको सब पता है हम उनको कामयाब नहीं होने देंगे।
डंटकर खड़ा है विपक्षी गुट
दिल्ली में एक कार्यक्रम में कांग्रेस नेता ने कहा, ”जाओ और भारत के किसी भी व्यापारी से पूछो कि अगर वे किसी विपक्षी पार्टी का समर्थन करते हैं तो उनके साथ क्या होता है। अगर उन्हें किसी विपक्षी पार्टी के लिए चेक लिखना हो, तो उनसे पूछें कि उनके साथ क्या होता है।” राहुल ने कहा कि विपक्षी गुट फाइनेंशियली और मीडिया के तीखे सवालों का सामना कर रहा है लेकिन फिर भी डंटकर खड़ा है। विपक्षी गुट किसी राजनीतिक दल से नहीं बल्कि भारत से लड़ रहा है। वह भारत के विचारों की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं और इसलिए इस गुट का नाम INDIA रखा है।