Breaking News in Primes

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस को, सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया

0 4

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का संपूर्ण जीवन सेवा, सुशासन और राष्ट्रहित को रहा समर्पित-कल्पना सोनकर

अध्यक्ष जिला पंचायत,भाजपा जिलाध्यक्ष एवं जिलाधिकारी ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन किया अर्पित

कौशाम्बी:  अध्यक्ष जिला पंचायत कल्पना सोनकर,भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य एवं जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस (सुशासन दिवस) पर उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया तथा अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
अध्यक्ष जिला पंचायत, भाजपा जिलाध्यक्ष एवं जिलाधिकारी ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष में आयोजित जनपद स्तरीय निबंध, एकल काव्य पाठ एवं भाषण प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में निबंध की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले धर्मा देवी इंटर कॉलेज के छात्र हिमांशु गौतम को पुरस्कार धनराशि 05 हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने राजकीय इंटर कॉलेज पूरब शरीरा के छात्र अश्विनी कुमार को 03 हजार एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले आदर्श ग्राम सभा इंटर कॉलेज चरवा के छात्र सचिन को 02 हजार प्रदान किया गया। इसी प्रकार एकल काव्य पाठ की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले धर्मा देवी इंटर कॉलेज के छात्र गोलू कुमार को 10 हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी की छात्रा शोभा पाल को 05 हजार एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली मानसिंह इंटर कॉलेज की छात्रा राजनंदिनी को 2500 रुपए प्रदान किया गया तथा भाषण की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले महामाया राजकीय महाविद्यालय के छात्र प्रियांशु यादव को 10 हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले महामाया राजकीय महाविद्यालय के छात्र प्रिंस कुमार को 05 हजार एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भवंस मेहता महाविद्यालय के छात्र शिवशंकर सिंह को 2500 रुपए प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने काव्य पाठ के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व, उनके द्वारा स्थापित सुशासन एवं लोकतांत्रिक मूल्यों पर प्रकाश डाला।
अध्यक्ष जिला पंचायत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का संपूर्ण जीवन सेवा, सुशासन और राष्ट्रहित को समर्पित रहा। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान तक के व्यक्ति को मिले, ऐसी उनकी सोच थी। अटल बिहारी वाजपेई जी ने समाज के सभी व्यक्तियों के कल्याण के लिए कार्य किया। उन्होंने अपने काव्य पाठ के माध्यम से लोगों को सकारात्मक रूप से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी ने समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य किया। लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने के लिए कार्य किया। देश की विरासत को संजोने के लिए कार्य किया और देश को सशक्त बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। केंद्र एवं प्रदेश सरकार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के सपनों का भारत, सरदार वल्लभभाई पटेल जी के सपनों का भारत एवं चौधरी चरण सिंह जी के सपनों के भारत के निर्माण के लिए निरंतर कार्य करते हुए वर्ष 2047 तक देश को विकसित देश बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि सुशासन दिवस के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के बताए हुए रास्तों पर चलते हुए देश का गौरव बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे, भारत को विकसित बनाने ,सशक्त बनाने, शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने एवं सामरिक दृष्टि से मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करेंगे तो यही अटल बिहारी वाजपेई जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
जिलाधिकारी डॉ.अमित पाल व मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेंद्र कुमार कुशवाहा सहित आदि उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!