हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय मंझनपुर में “पूर्व सैनिक कल्याण समिति द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया समारोह के अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मुख्य अतिथि रहे इस दौरान एसपी द्वारा वर्ष 1971 में भारत-पाक युद्ध में प्रतिभाग करने वाले भूतपूर्व सैनिकों को अंग वस्त्र देकर एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया उल्लेखनीय है कि जनपद कौशाम्बी में निवास करने वाले भूतपूर्व सैनिक जिन्होंने अपने कर्तव्य के दौरान वर्ष 1971 में हुए भारत पाक युद्ध एवं कई अन्य महत्वपूर्ण युद्ध/अभियान का हिस्सा रहकर अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर देश को गौरवान्वित किया है, समारोह में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्बोधन में भूतपूर्व सैनिकों के देशभक्ति एवं कर्तव्य निष्ठा की भावना की सराहना करते हुये आभार प्रकट किया गया । सैनिकों के द्वारा किए गए त्याग और बलिदान से ही देश वासी अमन चैन महसूस करते है एसपी द्वारा जनपद के भूतपूर्व सैनिकों की सुरक्षा एवं उनकी समस्याओं के समाधान हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया गया इस दौरान सोल्जर बोर्ड अधिकारी कर्नल अमित भार्गव पूर्व सैनिक संयुक्त संगठन उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी संजीव कुमार चौरसिया पूर्व सैनिक कल्याण समित जिला अध्यक्ष सूबेदार मदन सिंह एवं पूर्व सैनिक कल्याण समित जिला अध्यक्ष हवलदार दशरथ लाल करवरिया सपा सैनिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सूबेदार भैया लाल यादव क्षेत्रीय अध्यक्ष सूबेदार मनोज कुमार सिंह संस्थापक सूबेदार मेजर शारदा प्रसाद वर्मा सूबेदार मेजर फूल सिंह यादव पी एस एस एस जिला अध्यक्ष सूबेदार रमेश बहादुर सिंह संयोजक शंभू नारायण भट्ट संगठन मंत्री सुनील कुमार मिश्रा सूबेदार जय नारायण मिश्रा हवलदार मोती लाल यादव हवलदार अमृत लाल यादव सूबेदार बड़े लाल यादव वीर नारी प्रियंका मिस्रा हवलदार सुनील कुमार कुशवाहा समस्त कार्यालय स्टॉप सैकड़ों पूर्व सैनिक एवं प्रशासन के कर्मचारी उपस्थित रहे।