शिफ्ट, मृत और रिपीट मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटवाने मैदान में उतरा प्रशासन…* मंगलवार को एसडीएम आशुतोष शर्मा ने घर घर पहुंच कर की जांच…
*शिफ्ट, मृत और रिपीट मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटवाने मैदान में उतरा प्रशासन…*
मंगलवार को एसडीएम आशुतोष शर्मा ने घर घर पहुंच कर की जांच…
*राहुल गोस्वामी/ बैरसिया*
———————-
बैरसिया–भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश भर में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य गणना चरण के दौरान संग्रह योग्य नहीं केटेगरी में रखे गए गणना प्रपत्र की श्रेणी अनुपस्थित, स्थानांतरित,मृत,दोहरी प्रविष्टि की सघन जांच हेतु भोपाल जिले की नगरीय क्षेत्र में आने वाली विधानसभाओं में भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा विभिन्न अधिकारियों को नियुक्त किया गया तो वहीं ग्रामीण विधानसभाओं में एसडीएम द्वारा विभिन्न अधिकारियों को नियुक्त कर अलग अलग बूथ की जिम्मेदारी दी गई ।
इसी के तहत सोमवार को भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने स्वयं विधानसभा क्रमांक 153 के मतदान केन्द्र क्रमांक 150 पर पहुंचकर ऐसे मतदाताओं के घर-घर जाकर जांच की तो वहीं मंगलवार को बैरसिया विधानसभा 149 के मतदान केन्द्र क्रमांक 7 ग्राम पंचायत नजीराबाद में बैरसिया एसडीएम आशुतोष शर्मा ने स्वयं पहुंचकर घर-घर जाकर संग्रह योग नहीं मतदाताओं की जांच की। इस दौरान एसडीएम शर्मा ग्राम में लगभग 10 से 15 घरों पर पहुंचे और मतदाताओं का सत्यापन किया ।वहीं शर्मा ने बताया कि हम बुधवार को पुनः छूटे हुए मतदाताओं की जांच करेंगे। इस दौरान एसडीएम आशुतोष शर्मा के साथ ग्राम पंचायत सरपंच नर्मदा प्रसाद अहिरवार, बीएलओ छगनलाल मेहर, सचिव उधम सिंह मेहर, बीएलए राजेंद्र सेन , सहायक सचिव कमल सिंह अहिरवार एवं पत्रकार रामबाबू योगी, संतोष शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।