Breaking News in Primes

राजधानी भोपाल की तहसील बैरसिया की उप तहसील व्रत 1 टप्पा नजीराबाद में पटवारी नहीं रहते उपलब्ध

0 7

राजधानी भोपाल की तहसील बैरसिया की उप तहसील व्रत 1 टप्पा नजीराबाद में पटवारी नहीं रहते उपलब्ध

रिपोर्टर (राहुल गोस्वामी)

 

नजीराबाद उप तहसील में लगभग 40 हल्के है मगर सोमवार, बुधवार ओर शुक्रवार को एक भी पटवारी उपलव्ध नहीं रहते हैं सिर्फ़ नायब तहसीलदार ही बैठते हैं कई किसान हो रहे परेशान किसानों का कहना है कि पटवारी फ़ोन ही नहीं उठाते हैं और दिन भर बैरसिया में ही बैठे रहते हैं अगर किसानों को अपनी भूमि संबंधी कोई कार्य करवाना होता है तो टप्पा नजीराबाद में आवेदन ही देते हैं फ़िर भी पटवारी की आवश्यकता पड़ती हैं और जब पटवारी को फ़ोन किया जाता है तो पटवारी फोन ही नहीं उठाते हैं ग्राम दमीला पटवारी हल्का न 26 के पटवारी सुमित श्रीवास ने एक फोती नामांतरण के पटवारी पंचनामा प्रतिवेदन में ग्रामीणों के बताए अनुसार नहीं लिखते हुऐ अपनी मर्जी से लिखकर पंचनामा प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिया ओर किसान का मो नंबर ब्लैक लिस्ट कर दिया

कई किसानों को नहीं मिली किसान सम्मान निधि की 21 वीं किस्त

ओर कई हल्के में नहीं हुई फ़सल की क्रॉप कटिंग, कई किसान फोती नामांतरण, सीमांकन, बटवारा, रास्ता विवाद से परेशान है एक अमर पुर के किसान ने अपनी ज़मीन अदला बदली कर ली थी मगर दबंगों ने दोनों ही ज़मीन पर कब्ज़ा कर लिया है रोज़ टप्पा नजीराबाद में चक्कर लगा रहा साथ ही एक खजुरिया के किसान का तो पटवारी ने फ़ोन ही नहीं उठाया पटवारियों की गैर हजारी के कारण तीनों दिन कई किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!