Breaking News in Primes

थाना खुल्दाबाद अन्तर्गत लतर वाली मस्जिद पर बमबाजी की घटना से सम्बन्धित 25 हजार रुपये का इनामिया 01 वांछित अभियुक्त थाना खुल्दाबाद पुलिस व एस0ओ0जी0 नगर की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार

0 24

News By-नितिन केसरवानी

प्रयागराज: थाना खुल्दाबाद, एस0ओ0जी0 नगर की संयुक्त टीम व सर्विलांस सेल नगर के सहयोग से थाना खुल्दाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0-40/25 धारा 288/109(1) बी0एन0एस0 व 7 सी0एल0एस0 एक्ट से सम्बन्धित 25 हजार रुपये का इनामिया 01 वांछित अभियुक्त सहबाज उर्फ अमीर माविया पुत्र मो0 हारुन निवासी 95/डी/24 ई चकिया कसारी मसारी थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 01.12.2025 को चौफटका पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त सहबाज उर्फ अमीर माविया उपरोक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 08/09.07.2025 की रात्रि को थाना खुल्दाबाद के अटाला क्षेत्र के बक्शी बाजार में बमबाजी की घटना की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना खुल्दाबाद में मु0अ0सं0-40/2025 धारा 288/109(1) बी0एन0एस0 व 7 सी0एल0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया था ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
सहबाज उर्फ अमीर माविया पुत्र मो0 हारुन निवासी 95/डी,24 ई चकिया कसारी मसारी थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 29 वर्ष ।

सम्बन्धित अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0-40/25 धारा 288/109(1) बी0एन0एस0 व 7 सी0एल0एस0 एक्ट थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!