नाबालिक लड़की ने मुस्लिम युवक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप!मामला हुआ दर्ज।
सीधी/मझौली:मामला सीधी जिले के मड़वास थाना क्षेत्र का सामने आया जहां एक नाबालिक हिंदू लड़की लगभग 50 वर्षीय मुस्लिम युवक पर छेड़छाड़ किए जाने का आरोप लगाते हुए फरियाद दर्ज कराई है जिसके रिपोर्ट पर पुलिस थाना मड़वास में युवक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है।
नाबालिक ने अपने परिजनों के साथ थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई है की मैं शासकीय महाविद्यालय मड़वास में BA की प्रथम वर्ष में पढ़ाई करती हूं,कॉलेज से लौटते हुए पीड़िता ने बताया की आज समय सुबह करीबन 10 बजे मडवास कलेज गई थी। करीबन 12 बजे कॉलेज से वापस घर जा रही थी जैसे ही महवास बाजार में बबलू खान की दुकान के सामने पहुंची तो उसके द्वारा बोला गया की यहां आओ तब में मना की बोली कि घर जा रही हूँ. तो बोले कि मैं, तुम्हारे पापा को पहचानता हूँ, आओ सामान ले लो तब मैं उनकी दुकान में गई तो बोले कि अंदर जाकर जो सामान लेना है तो ले लो तो मैं बोली कि मुझे कोई सामान नहीं लेना है, तब बबलू खान मेरा हाथ पकड़ कर मुझे जबरदस्ती अंदर ले गया और मुझे गलत तरीके से छूने लगा तब में, उन्हें ऐसा करने से मना की तो मेरा मोबाइल मेरे हाथ से छुडाकर प्लाइट मोड़ में डाल दिये, उसके बाद में अपना मोबाइल छुडाकर बाहर भाग कर आई और अपने भाई को सूचना दी तब मेरा भैया मेरी को लेकर मड़वास आया तब मैं घटना की सारी बात अपनी मम्मी और भैया को बताई उसके बाद अपने भैया और मम्मी के साथ ही थाना,चौकी रिपोर्ट करने आई हूं.
आपको बता दें की जिस मुस्लिम युवक पर आप लग रहा है बबलू खान खाद बीज के साथ जनरल आइटम की दुकान रखा हुआ है, मड़वास थाना में आरोपी पर धारा 173 बी एन एस एस के तहत भारतीय न्याय सहिता (बी एन एस) 2023.74 भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 75(1)(1),भारतीय न्याय संहिता (वी एन एस), 2023 127(2),लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण bns 7,अधिनियम, 2012 लैंगिक अपराधों से बालकों का सरंक्षण 5,अधिनियम, 2012 बीएनएस की धारा 8 के तहत मामला पंजीबद्ध कर खबर है कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है!