जुन्नारदेव – राकेश कुमार बारासिया
संत भूरा भगत कतिया समाज समिति के द्वारा दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मेधावी छात्र एवं छात्राएं जो विधानसभा के छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और पेन डायरी देकर सम्मानित किया
साथ हीं का वरिष्ठ जनों को शाल से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में शामिल होने छत्तीसगढ़ बालाघाट,जबलपुर,सिवनी, नागपुर,बैतूल,नर्मदा पुरम,भोपाल ,छिंदवाड़ा जिले जुन्नारदेव के स्थानीय समाजसेवी की उपस्थिति में कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संपन्न हुआ
सर्वप्रथम संत भूरा भगत की प्रतिमा की पूजन की गई इसके बाद अतिथियों का स्वागत समिति के सदस्यों द्वारा किया गया इसके उपरांत 10वीं और 12वीं में अच्छे अंक अर्जित किया छात्र एवं छात्राओं को मुख्य अतिथि जो अलग-अलग विधानसभा एवं राज्य से आए हुए थे उनके हाथों से मेधावी छात्र एवं छात्राओं को प्रशस्ति पत्र इसके साथ ही पेन और डायरी से सम्मानित किया गया इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित बुजुर्ग जनों का नीति के सदस्यों के द्वारा साल देकर सम्मान किया गया इसके बाद मुख्य अतिथियों के द्वारा समाज हित में अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए इसके बाद भोजन की व्यवस्था की गई
संपूर्ण कार्यक्रम में समिति के सदस्य की अहम भूमिका रही समिति के सभी सदस्यों ने अपने-अपने कर्तव्यों पालन किया
संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन राधेश्याम ग्यासवंशी, मनोज जोहरे, के द्वारा किया गया वहीं कार्यक्रम के दौरान देवेंद्र ठाकरे के द्वारा सुंदर और माधुर गीत प्रस्तुत किए और गीतो की ध्वनि से कार्यक्रम में चार चांद लग गये | अंत में समिति के अध्यक्ष द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से आए सामाजिक बंधु कार्यक्रम के दौरान उपस्थित संपूर्ण कार्यक्रम में मौजूद रहे छात्र एवं छात्राएं एवं कार्यक्रम में मौजूद सभी समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया साथी अध्यक्ष द्वारा इस कार्यक्रम में जो भी सदस्य ने अपना सहयोग प्रदान किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति का सहयोग किया उनका भी आभार व्यक्त किया गया जिन्होंने अपनी आय का कुछ भाग समिति के कार्यक्रम हेतु समिति को दान दिया
यहां समिति के सदस्य संरक्षक मनोज जौहरे, कार्यक्रम अध्यक्ष राकेश आरसे, अध्यक्ष राकेश कुमार बारासिया, उपाध्यक्ष राकेश खरे, कोषाध्यक्ष मोहन चंचलेश, सचिव प्रदीप सूर्यवंशी, कृष्ण कुमार खोबरे,
, मनोज बेलवंशी, दुर्गेश बेलवंशी,दिनेश ढाकरिया ,अनिल सोनवंशी, देवेन्द्र ठाकरे,राधेश्याम ग्यासवंशी शिव बानवंशी,
जीवन राकेशिया राजकुमार नागवंशी,लक्ष्मी प्रसाद नागवंशी, सेवक आरसे, राजेश चोकसे ,हरिसिंह बारसिया,शरद शिववेदी क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग समिति को प्रदान किया गया