ब्रेकिंग न्यूज़
दैनिक प्राईम संदेश कोरिया छत्तीसगढ़ स्टेट हेड अजीमुदिन अंसारी
कोरिया जिले के बैकुंठपुर के अंतर्गत आने वाला नव गठित नगर पंचायत पटना के मुख्य नगर पालिकाअधिकार सिकंदर सिद्दार को उनके तानाशाह रवैये के कारण कलेक्टर कोरिया ने उन्हें हटाकर नगर पंचायत पटना के लिए न्याय संगत प्रदान किया है इससे कलेक्टर कोरिया के लिए लोगों की दिलों में और भी जगह बन गई है आपको बता दें कि नगर पंचायत पटना में जब से सिकंदर सिद्धार्थ को नियुक्त किया गया था तभी से वह विवादों में रहे हैं सच पूछिए तो आज नगर पंचायत पटना ने राहत की सांस लिया है उनके स्थान पर डिप्टि कलेक्टर अंशुल वर्मा को नियुक्त किया गयाहै! जो की बहुत ही कर्मठ और मिलनसार हैं जब से पटना नगर वासियों को पता चला है की कोरिया डिप्टी कलेक्टर अंशुल वर्मा यहां के मुख्य नगर पालिका अधिकारी नियुक्त किए गए हैं तभी से लोगों में हर्ष व्याप्त है उनसे काफी उम्मीदें है लोगों का यह अभी कहना है कि विकाश को निःसंदेह गति मिलेगी ।