Breaking News in Primes

दोस्त की पत्नी से अवैध संबंध, दामाद और सास ने मिलकर उतारा मौत के घाट

0 88

News By-नितिन केसरवानी

पूर्व जिला पंचायत सदस्य की अपहरण कर हत्या कर देने की घटना का अनावरण कर थाना नवाबगंज व एस0ओ0जी0/सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता गिरफ्तार

प्रयागराज: गंगानगर-जोन के थाना नवाबगंज व एस0ओ0जी0/सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना नवाबगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-404/2025  धारा-140(1) भा0न्या0सं0 व बढ़ोत्तरी धारा-61(2)/103(1)/238(क) भा0न्या0सं0 से सम्बंधित 01 अभियुक्त रामसिंह यादव पुत्र हरिश्चन्द्र यादव निवासी ग्राम तुलसीराम का पूरा थाना नवाबगंज कमिश्ररेट प्रयागराज को आज दिनांक-28.08.2025 को थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत भगौतीपुर चौराहे के पास से व 01 अभियुक्ता लीला यादव पत्नी स्व0 पप्पू यादव निवासिनी ग्राम उमरपुर नींवा थाना धूमनगंज कमिश्ररेट प्रयागराज को थाना धूमनगंज क्षेत्रान्तर्गत उमरपुर नींवा के पास से गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया।

पत्नी की तहरीर पर दर्ज था गुमशुदगी की रिपोर्ट

दिनांक-23.08.2025 को बबली यादव पत्नी रणधीर यादव निवासी हथिगंहा मोहम्मदपुर थाना नवाबगंज द्वारा तहरीर दिया गया कि उनके पति रणधीर यादव  दिनांक-22.8.2025 को शाम करीब 5 बजे अपनी स्कार्पियो वाहन नं0-UP70 FF7564 से अकेले कही चले गये है व वापस लौट कर न आने के संबंध में थाना नवाबगंज पर गुमशुदगी दर्ज करायी गयी। उक्त गुमशुदगी के सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगण द्वारा सर्विलांस सेल / SOG व थाना नवाबगंज की संयुक्त रूप से चार टीमों का गठन किया गया । सी0सी0टी0वी0 व सी0डी0आर0 के अवलोकन कर साक्ष्य एकत्रित किये गये ।

इसी के मध्य सूचना मिली की गुमशुदा रणधीर यादव की चार पहिया वाहन स्कार्पियों  UP70 FF7564 जनपद चित्रकूट में मिली है। इस सूचना पर थाना नवाबगंज से उ0नि0 संजीव कुमार मय हमराही कर्मचारीगण जनपद चित्रकूट रवाना हुए। इसी के मध्य आवेदिका/वादिनी मुकदमा बबली यादव द्वारा दिनांक 25.08.2025 को तहरीर देकर आरोपीगण उदय यादव व राम सिंह के द्वारा अपने पति रणधीर यादव पुत्र राम अभिलाख यादव का अपहरण कर हत्या किये जाने के सम्बंध में थाना नवाबगंज पर मु0अ0सं0-404/2025 धारा-140(1) भा0न्या0सं0 बनाम आरोपी 1.रामसिंह यादव पुत्र हरिशचन्द्र यादव 2.उदय सिंह पुत्र भोलानाथ यादव निवासीगण तुलसीराम का पूरा मजरे इब्राहिमपुर थाना नवाबगंज पंजीकृत करवाया गया। अभियोग उपरोक्त में साक्ष्य संकलन से आरोपीगण 1. रामसिंह यादव 2. उदय सिंह पुत्र भोलानाथ यादव निवासीगण तुलसीराम का पूरा मजरे इब्राहिमपुर थाना नवाबगंज द्वारा षड़यंत्र रचते हुए अपने साथियों के साथ मिलकर अपहृत रणधीर यादव उपरोक्त का अपहरण कर हत्या किया जाना तथा शव को छिपाया गया।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि अवैध संबंध के चलते की हत्या

गिरफ्तार अभियुक्त राम सिंह उपरोक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि रणधीर सिंह यादव व उदय यादव पुत्र भोलानाथ यादव निवासी तुलसीराम का पूरा थाना नवाबगंज की काफी पुरानी मित्रता थी  । रणधीर यादव का उदय यादव की पत्नी अंजली यादव से पिछले कई वर्षो से अवैध सम्बंध था । करीब 02 माह पूर्व उदय यादव अपनी पत्नी अंजली व रणधीर सिंह यादव के साथ नैनीताल घूमने गये थे तथा अन्जली के कहने पर ही होटल मे एक ही कमरा लिया था तथा नैनीताल में ही उदय यादव नें अपनी पत्नी अंजली यादव व रणधीर सिंह यादव को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था । नैनीताल से वापस आने के पश्चात उदय यादव की पत्नी अंजली अपने मायके उमरपुर नींवा धूमनगंज चली गयी थी, तथा वहां भी अन्जली रणधीर सिंह यादव से लगातार बात करती रहती थी, जहां दिनांक-11.07.2025 को अंजली यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गयी थी जिसका पोस्टमार्टम अन्जली के परिजनों व उदय के द्वारा नही कराया गया था ।

उक्त घटना के बाद समाज मे शर्मिदगी के कारण उदय यादव अपने भाई विजय यादव व अपनी सास लीला यादव उपरोक्त के साथ मिलकर रणधीर यादव से बदला लेने की योजना बनायी । दिनांक-22.08.2025 को योजनाबद्ध तरीके से अभियुक्त रामसिंह उपरोक्त ने रणधीर सिंह यादव को काफी मात्रा में शराब पिलायी तथा उदय यादव, विजय यादव व विजय यादव का नौकर सुजीत श्रीवास्तव के साथ मिलकर रणधीर सिंह यादव को गाड़ी मे बिठाकर गला दबाकर रणधीर सिंह यादव की हत्या कर दी । हत्या की घटना छिपाने के लिए रणधीर सिंह यादव के शव को थाना पूरामुफ्ती क्षेत्रान्तर्गत बमरौली स्टेशन स्थित आउटर के पास सुबेदारगंज के तरफ जाने वाली पटरी पर शव को रख दिया । उक्त शव के ट्रेन से कटकर क्षत-विक्षत होकर पहचान मे न आने के पश्चात मै और उदय यादव ने रणधीर की स्कार्पियों गाड़ी चित्रकूट की तरफ नष्ट करने के लिए ले गये थे जहां जंगली रास्ते मे गाड़ी फंस गयी व लोगो की आहट पाकर  गाड़ी वही छोडकर चले आये । थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा अभियोग उपरोक्त में शव की बरामदगी हेतु गिरफ्तार अभियुक्त रामसिंह यादव उपरोक्त की निशांदेही पर थाना पूरामुफ्ती क्षेत्रान्तर्गत बमरौली स्टेशन स्थित आउटर के पास पहुंचकर निरीक्षण करते हुए थाना पूरामुफ्ती पुलिस से सम्पर्क कर शव के बारे मे जानकारी किया तो ज्ञात हुआ कि दिनांक-23.08.2025 को 01 अज्ञात शव उसी स्थान पर मिला था, जिसका पोस्टमार्टम थाना पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा कराया गया था ।

उक्त अज्ञात शव के फोटोग्रॉफ्स, पी0एम0 रिपोर्ट थाना पूरामुफ्ती पुलिस से प्राप्त कर शव की शिनाख्त हेतु रणधीर यादव के पिता रामअभिलाष को थाना नवाबगंज पर बुलाया गया, जहां उन्होने उक्त शव के फोटो व पहने हुए कपड़े से रणधीर सिंह यादव के शव का शिनाख्त किया। अभियुक्ता लीला यादव पत्नी स्वर्गीय पप्पू यादव  निवासिनी उमरपुर नीवा थाना धूमनगंज ने पूछने पर बताया कि मुझे अपने किये पर कोई शर्मिंदगी नही है । रणधीर यादव ने मेरी बेटी की जिन्दगी बर्बाद कर दी और उसकी मौत की जिम्मेदार रणधीर ही था और हमारी जिन्दगी में कुछ नही बचा था, इसलिए हम लोगो ने अपना सम्मान बचाने के लिए रणधीर को मार डाला ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!