गौ सेवा व गौरक्षक दल सीधी के सदस्यों ने गौवंशों के बांधे सुरक्षात्मक रेडियम।
राघवेंद्र द्विवेदी धौहनी
मानव से प्रताड़ित बेसहारा बेजुबान प्राणी गौवंश जो वर्तमान समय में गली गली मारे मारे फिर रहे हैं तथा सड़कों पर बैठ अपनी जान गवा रहे हैं उनकी दुर्दशा को देखते हुए थाना प्रभारी मझौली विशाल शर्मा एवं खंड चिकित्सा अधिकारी मझौली राकेश तिवारी के आग्रह तथा सहयोग से विगत दिवस गौ सेवा ,गौ रक्षक दल सीधी के प्रमुख केशव मिश्रा अपने साथियों के साथ मझौली पहुंच अभियान चलाकर थाना प्रभारी विशाल शर्मा तथा खंड चिकित्सा अधिकारी राकेश तिवारी के अगुवाई में अभियान चलाकर सड़क तथा कार्यायलयों के प्रांगण पर ठहरे हजारों गौ वंशों के गले में लाल कलर का रेडियम बांधा गया। मीडिया से रूबरू होते हुए केशव मिश्रा द्वारा बताया गया कि जिले में मैं गौ सेवा को रक्षक दल बनाकर बेसहारा गौ वंशों की सुरक्षा करने का प्रयास कर रहा हूं जिले में एक छोटा सा ट्रस्ट बनाकर दुर्घटना से ग्रसित गौवंशों को यहां रख उनकी सुरक्षा तथा दवाइयों का प्रबंध करता हूं विगत कई दिनों से थाना प्रभारी द्वारा इस कार्य के लिए मुझे प्रेरित किया जा रहा था जिनके आग्रह और प्रेरणा पर मैं दल बल के साथ पहुंच थाना प्रभारी एवं खंड चिकित्सा अधिकारी के अगुवाई में दुर्घटना में कभी लाने गौ वंशों के गले में रेडियम पहनने के अभियान का शुभारंभ मझौली से किया गया हैं आगे पूरे जिले में अभियान चलाकर गौ वंश रक्षा के लिए रेडियम बांधने का काम हमारे दल द्वारा निरंतर जारी रहेगा।