Breaking News in Primes

प्रयागराज: एसओजी यमुनानगर व नैनी कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में लगी गोली व दो गिरफ्तार

0 17

News By-नितिन केसरवानी

प्रयागराज: एसओजी यमुनानगर, व नैनी कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच नैनी कोतवाली क्षेत्र के पुराने पुल के समीप बांध रोड के निकट हुई मुठभेड़ बदमाशों ने की पुलिस पर की फायरिंग। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में लगी गोली। पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार। उनके कब्जे से बीते दिनों नैनी व शहर के तीन स्थानों पर की गई लूट के चैन बरामद। साथ ही नकदी लगभग 88000 रुपए से अधिक और अवैध पिस्टल कारतूस भी किया गया बरामद। घटित वारदात को अंजाम देने के दौरान इस्तेमाल किए गए बाइक को भी पुलिस ने किया बरामद। घायल बदमाश को पुलिस ने कराया इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया।

एसओजी यमुनानगर जोन और नैनी कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर बदमाशों का विवरण

  1. दानिश पुत्र अल्ताफ उर्फ अल्ताब निवासी ग्राम लखनपुर थाना एयरपोर्ट जनपद प्रयागराज उम्र करीब 28 वर्ष ।
  2. फैसल शेख पुत्र शेख अब्दुल्ला निवासी ग्राम शुकुलपुर थाना हंडिया जनपद प्रयागराज हाल निवासी अपने जीजा मोहर्रम अली का म0 न0 5सी 7सी आईआर एनुद्दिनपुर वार्ड न0 52 करेली थाना करेली जनपद प्रयागराज उम्र करीब 19 वर्ष
  3. शमशेर उर्फ ट्रैक्टर पुत्र अहमद निवासी पीपलगांव थाना एयरपोर्ट जनपद प्रयागराज उम्र करीब 19

बरामद उपकरण

  1. छिनैती की 02 चेन लूटी हुई (पीली धातु) ।
  2. 88,640/– रुपए नगद ( नकद लूटी हुई चेन के बिक्री के )।
  3. 01अदद नाजायज देशी पिस्टल 32 बोर व 02 जिंदा कारतूस वाट 02 अदद खोखा कारतूस 32 बोर ।
  4. घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल रजि0 नं0 UP70HJ7779–NS 400 बरामद।

दर्ज किया गया मुकदमा

मु0अ0सं0-398/2025 धारा 304(2)/317(2) बी0एन0एस0 थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।

  1. मु0अ0सं0 – 412/2025 धारा 109,317(2) बी0एन0एस0 व 3/5 आर्म्स एक्ट।

अपराधिक इतिहास

दानिश पुत्र अल्ताफ उर्फ अल्ताब निवासी लखनपुर थाना एयरपोर्ट जनपद प्रयागराज।

  1. 276/2017 थाना चरवा जनपद कौशांबी।
  2. 491/2017 थाना कोखराज जनपद कौशांबी।
  3. 249/2017 थाना पिपरी जनपद कौशांबी।
  4. 1091/2020 थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
  5. 1098/2020 थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।

6.785/2020 थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।

  1. 962/2020 थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
  2. 147/2021 थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!