विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा इग्न्टू में मनाया गया अखंड भारत संकल्प दिवस
बजरंग दल के जिला संयोजक अक्षय सिंह बघेल के नेतृत्व में कार्यक्रम रहा सराहनीय
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा इग्न्टू में मनाया गया अखंड भारत संकल्प दिवस
बजरंग दल के जिला संयोजक अक्षय सिंह बघेल के नेतृत्व में कार्यक्रम रहा सराहनीय
अनूपपुर::इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय (IGNTU), अमरकंटक परिसर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा “अखंड भारत संकल्प दिवस” का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन युवाओं में राष्ट्रप्रेम और सांस्कृतिक चेतना जागृत करने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और जयघोष के साथ किया गया। मंच पर विराजमान समस्त अतिथियों का स्वागत बजरंग दल के विभाग संयोजक जय सिंह तोमर एवं जिला संयोजक अक्षय सिंह बघेल द्वारा श्रीफल व अंगवस्त्र भेंट कर किया गया। अक्षय सिंह के नेतृत्व और संयोजन कौशल ने कार्यक्रम को अनुशासित और प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया, जिसकी सराहना अतिथियों और विद्यार्थियों द्वारा की गई।
राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत कविताएं और विचारों का संगम
विश्व हिंदू परिषद शहडोल विभाग के मंत्री बाल्मीकि जायसवाल ने कार्यक्रम का संक्षिप्त परिचय दिया। मंच पर उपस्थित जगतगुरु स्वामी राजेश्वर रामानंदाचार्य मौली सरकार जी ने प्रेरणादायक गीत व कविता के माध्यम से युवाओं में देशभक्ति की भावना का संचार किया।
मुख्य अतिथि पं. धनेश द्विवेदी (प्रधान पुजारी, माँ नर्मदा उद्गम मंदिर) ने अपने आशीर्वचन से कार्यक्रम को दिव्यता प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. तरुण ठाकुर ने विश्वविद्यालय में ऐसे आयोजन को गौरव का विषय बताते हुए उपस्थित विद्यार्थियों और अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया।
देश और संस्कृति की रक्षा का संकल्प
कार्यक्रम का संचालन धर्म प्रसार प्रांत परावर्तन प्रमुख रोशन पूरी द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया।
केंद्रीय जनजातीय सुरक्षा मंच के संयोजक नरेंद्र मरावी ने धर्मांतरण, लव जिहाद और सामाजिक विघटन के विषयों पर युवाओं को सतर्क रहने का संदेश दिया।
पांच परिवर्तनों से अखंड भारत की ओर
मुख्य वक्ता श्री गंगा राजू पांडे (क्षेत्र शारीरिक प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ – म.प्र.-छ.ग.) ने भारत के ऐतिहासिक विभाजनों का उल्लेख करते हुए युवाओं को “पाँच परिवर्तन” अपनाने का आह्वान किया:
स्व का भाव (स्वदेशी अपनाना),नागरिक कर्तव्य का पालन, पर्यावरण के प्रति जागरूकता, सामाजिक समरसता को बढ़ावा, कुटुंब प्रबोधन (परिवार में संवाद व संस्कृति का संवर्धन)
प्रमुख उपस्थिति
इस अवसर पर विभिन्न जिलों से संगठन के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें पेंड्रा मरवाही जिला मंत्री प्रकाश साहू, जिला संयोजक सागर पटेल, अनूपपुर जिला सह मंत्री ज्ञान चंद जायसवाल, अर्जुन ताम्रकार, गौ रक्षा प्रमुख घनश्याम तिवारी, प्रखंड मंत्री प्रकाश सोनी, समरसता प्रमुख शिवम् केवट, सह संयोजक उदय नायक, रामनरेश सेन, शिवरतन सिंह, गया प्रसाद और प्रिंस जायसवाल प्रमुख रूप से शामिल थे।
विश्वविद्यालय के कई प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
कार्यक्रम के कुशल संयोजन और अनुशासन की सफलता का श्रेय बजरंग दल के जिला संयोजक अक्षय सिंह बघेल को जाता है, जिन्होंने युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना जगाने और अखंड भारत के संकल्प को सशक्त रूप से प्रस्तुत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।