हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
सोती रही पुलिस होती रही चोरी मामला मेहता रोड स्थित राम बलि स्कूल का
भरवारी कौशाम्बी: थाना कोखराज अंतर्गत भरवारी मेहता रोड स्थित राम बलि विद्या स्कूल में रविवार रात्रि में चोरों ने तबियत से स्कूल परिसर में लगा लगभग आधा दर्जन सीलिंग फैन बच्चों की किताबें कॉपियां पेन फर्राटा पंखा हाइमास्ट लाइट तथा अलमारी में रखा रजिस्टर आदि सभी कुछ चुरा ले गए
स्कूल के प्राचार्य को सुबह स्कूल आने पर चोरी की जानकारी हुई स्कूल में जाकर देखा तो सभी समान चोरी हो जाने से दहशत में हो गए उसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई |
यहां यह बताना अति आवश्यक है कि पुलिस गश्त के नाम पर सोती रहती है यह कोई नई चोरी नहीं है इससे पहले भी नगर पालिका परिषद भरवारी अंतर्गत परसरा कंपोजिड विद्यालय में भी कितने बार चोरी हो चुकी है परन्तु आज तक किसी एक भी चोरी का खुलासा करना तो दूर आज तक पुलिस गश्त भी होना टेढ़ी खीर है lसब मिलाकर यह कहे कि चोर चोरी करने में मस्त है वहीं पुलिस सोने में मस्त हैं |