रिपोर्टर राजू बैरागी
जिला रायसेन
9893672913
9589280893 स्लग – सीएम दौरा रायसेन मप्र
देखिए video
एंकर – मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रायसेन जिले के दौरे पर रहे सीएम ने यहां सागर मैन्युफैक्चर्स के लाडली बहना रक्षा बंधन महोत्सव में हिस्सा लिया और सागर मैन्युफैक्चर्स को बधाई दी सीएम को लाडली बहनाओ ने 12 फिट की राखी भेंट की साथ ही मुख्यमंत्री दो हजार बहनाओ के बीच पहुचे सीएम ने प्लास्टिक पार्क तामोट में नवीन औधोगिक इकाइयो का भूमिपूजन तथा आशय पत्र वितरण किये डॉ मोहन यादव ने उधोगपतियों से संवाद भी यहां किया गया सीएम मोहन यादव के साथ स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा सहित तमाम नेता मौजूद रहे ।
Vo – मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा प्रदेश में औधोगिक इकाइयो का विस्तार हो रहा है यहां इन्वेस्टर आ रहे है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल ही कहा है देश पहले है किसान की चिंता गरीब की चिंता हमारे प्रधानमंत्री को हे देश आज चौथी अर्थव्यवस्था बन रहा है प्रदेश को एक ओर बड़ी सौगात 10 अगस्त को मिलने बाली है ओबेदुल्लागंज में मेट्रो रेल कोच फेक्ट्री का भूमिपूजन किया जाएगा 1800 करोड़ की लागत से बनने बाली इस फेक्ट्री में हम देश को उन्नत रेल डिब्बे देगे
स्पीच – डॉ मोहन यादव मुख्यमंत्री