थाना गोगावां
*खरगोन पुलिस ने अवैध गौवंश तस्करों के विरुद्ध की कार्यवाही*
लोकेशन खरगोन
रिपोर्ट अय्युब खान
• *थाना गोगावां पर अवैध गौवंश परिवहन करने पर किया प्रकरण पंजीबद्ध*
• *पुलिस ने कार्यवाही में क्रूरतापूर्वक परिवहन किए जा रहे कुल 05 गौवंश को कराया मुक्त*
• *अवैध गौवंश परिवहन मे प्रयुक्त पिकअप वाहन कीमती लगभग 5,00,000/- रुपये को भी पुलिस ने किया जप्त*
श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) श्री अनुराग तथा उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के आदेशानुसार अवैध गौवंश तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशो के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना व अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन श्रीमति शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन के द्वारा जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियो को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है । इसी तारतम्य में थाना गोगावां पर अवैध गौवंश तस्करों के विरूद्व कार्यवाही की गई है ।