चैनपुर थाना प्रभारी दुवारा नशे से दुरी है जरूरी अभियान चलाकर नागरिकों को जागरूक किया जा रहा लोकेशन खरगोन
चैनपुर थाना प्रभारी दुवारा नशे से दुरी है जरूरी अभियान चलाकर नागरिकों को जागरूक किया जा रहा
लोकेशन खरगोन
रिपोर्ट अय्युब खान
चैनपुर थाना प्रभारी गेहलोद सेमरिया दुवारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों एसडिओपी राकेश आर्य भीकनगांव तहसीदार के निर्देश पर पुरे मध्यप्रदेश में पद्रह दिनों तक नशा न करने को लेकर अभियान चलाकर कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है और शपथ भी दिलाई जा रहीं इसी को लेकर खरगोन जिला पुलिस अधीक्षक धर्मराज मिणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शंकुनतला रूहल के निर्देश पर चैनपुर थाना प्रभारी गेहलोद सेमरलिया द्रारा भीकनगांव एसडिओपी राकेश आर्य व तहसीदार के निर्देश पर चैनपुर थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी गेहलोद सेमलिया दुवारा नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाकर कर लोगों को जागरूक किया जा रहा था