Breaking News in Primes

जिलाधिकारी ने महेश कुमार गौतम को किया सम्मानित

0 225

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

महेश कुमार गौतम ने सातवें इंडियन ओपन पैरा एथलेटिक्स इंटरनेशनल चैंपियनशिप-2025 में कांस्य पदक प्राप्त कर जनपद किया नाम रोशन

कौशाम्बी: जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने आज कार्यालय कक्ष में सातवें इंडियन ओपन पैरा एथलेटिक्स इंटरनेशनल चैंपियनशिप-2025 में कांस्य पदक प्राप्त करने वाले महेश कुमार गौतम को सम्मानित किया।

जिलाधिकारी ने महेश कुमार गौतम को उनकी इस शानदार उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप इसी तरह से विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर जनपद, प्रदेश व देश का नाम रोशन करते रहें। उन्होंने कहा कि आपको खेल में किसी प्रकार की समस्या या कोई सहायता की जरूरत हो तो तत्काल अवगत कराएं, जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव मदद की जाएगी।

महेश कुमार गौतम ने पैरा ओलंपिक कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा 10 जुलाई से 12 जुलाई,2025 तक कांतीरवा स्टेडियम,बेंगलुरु में आयोजित सातवें भारतीय ओपन पैरा एथलेटिक इंटरनेशनल चैम्पियनशिप-2025 में लम्बी कूद मे कांस्य प्राप्त किया हैं। महेश कुमार गौतम ने बताया कि इसके साथ ही उन्होंने 100 मीटर दौड़ की प्रतियोगिता में भी चौथा स्थान प्राप्त किया था।

महेश कुमार गौतम जनपद, कौशांबी की नगर पंचायत,अजुहा के वार्ड नंबर-07 के निवासी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!