Breaking News in Primes

दो पहिया वाहन चोरों के अंर्तराज्जीय गिरोह कर किया शामगढ़़ पुलिस नें पर्दाफास

0 130

दो पहिया वाहन चोरों के अंर्तराज्जीय गिरोह कर किया शामगढ़़ पुलिस नें पर्दाफास

 

03 आरोपी 10 लाख की 15 बाईको के साथ आये गिरफ्त में

संवादाता ओम सोनी

पुलिस अधिक्षक मंदसौर अभिषेक आनंद ( भ.पु.से.) द्वारा संबधित थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारियों को संपत्ति अपराधों की रोकथाम में कठोरतम प्रभावी कार्यवाही के लिये दिये गये निर्देश को लेकर अति. पुलिस अधिक्षक गरोठ हेमलता कुरील एवं एसड़ीओपी सीतामऊ दिनेश प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शामगढ़ धर्मेन्द्र शिवहरे के नेतृत्व में पुलिस दल शामगढ़ के द्वारा अर्न्तराज्यीय 02 पहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर 03 आरोपीयो के कब्जे से चोरी की 15 मोटर साईकिल वाहन जिनकी कीमती दस लाख रुपये आकीं गई है जप्त की गई चोरी गये वाहनो की बरामदगी घटना स्थल एवं आरोपीयो के आने जाने के मार्ग के 150 से अधिक केमरे, सायबर सेल की तकनीकी सहायता एवं मुखबिर की सूचना से की गई।

खुलासा करते हुए विगत 22 जुलाई को पुलिस अधिक्षक मंदसौर के द्वारा बताया गया कि आरोपीगणों ने मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के अलग अलग क्षेत्रों शामगढ,गरोठ, भेसोदा मंडी, थाना भानपुरा, सुवासरा, चोमहला,खानपुरा, भवानीमंडी, डग जिला झालावाड, आलोट से वाहनो को चोरी करना बताया आरोपीगणो के मददगार एवं चोरी के वाहनो को खरीदने बेचने मे सहायता करने वाले अन्य़ कंजर आरोपीयो की तलाश की जा रही है।

गिरफ्तारशुदा आरोपी एलकार सिंह पिता नेपाल सिंह जाति सोंधिया राजपुत 18 वर्ष निवासी ग्राम रलायता गंगधार झालावाड़ राज., राहुल पिता गुमान सिंह जाति सोंधिया राजपुत 18 वर्ष निवासी ग्राम कोलवी गंगधार झालावाड़ राज.,राहुल सिंह पिता तुफान सिंह जाति सोंधिया राजपुत 22 वर्ष निवासी ग्राम कोलवी गंगधार झालावाड़ राज.

दल में सराहनीय कार्य :- निरिक्षक थाना प्रभारी धर्मेन्द्र शिहरे,उनि अविनाश कुमार सोनी,सउनि राजेशखांदल,प्रआ. धनपाल जाट,मुमशाद नूर, आरक्षक इरफान खान, विशल सिंह, मनीष, मोम सिंह, सुल्तान का सराहनीय योगदान रहा।

फोटो : – पुलिस दल के साथ आरोपी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!