Breaking News in Primes

थाना संदीपनघाट पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार.

0 6

हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

पुलिस ने कब्जे से 01 किलोग्राम गांजा अनुमानित कीमत लगभग 14,000 रुपये बरामद किया

कौशाम्बी : जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना संदीपनघाट पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 13.07.2025 को गस्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर अभियुक्त चंदू पुत्र राम अवतार निवासी पट्टी परवेजाबाद थाना संदीपनघाट जनपद कौशाम्बी को रजनीश के ट्यबूवेल के पास पुलिया वहद ग्राम जलीलपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक किलाग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया।अभियुक्तगण का नाम व पता- चंदू पुत्र राम अवतार निवासी पट्टी परवेजाबाद थाना संदीपनघाट जनपद कौशाम्बी। बरामदगी का विवरण- 01 किलोग्राम नाजायज गांजा (अनुमानित कीमत 14,000 /- रू०)। पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 160/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना संदीपनघाट जनपद कौशाम्बी। गिरफ्तारी करने वाली टीम- थाना संदीपनघाट पुलिस टीम।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!