Breaking News in Primes

कौशाम्बी: शादी के रास्ते में आड़े आने पर प्रेमी ने लिव इन पार्टनर की कर दिया हत्या

0 7

यूपी के कौशांबी जिले में आठ माह पहले लापता हुई महिला की हत्या की गई थी हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके प्रेमी ने ही उसको शराब पिलाया और शराब पिलाने के बाद यमुना नदी के पुल से उसे यमुना में फेंक दिया और वहां से फरार हो गया था यह महिला अपने प्रेमी के दिए हुए कमरे में रहती थी।

अनीता के पति राम राज ने मोहब्बतपुर पइंसा थाना में किया था शिकायत

अनीता के पति रामराज ने पुलिस को 8 माह पहले सूचना दिया था कि उसकी पत्नी को भूप यादव ने कहीं छुपा दिया है काफी खोजबीन के बाद रामराज को उसकी पत्नी नहीं मिली थी लेकिन पुलिस ने उसकी दी हुई तहरीर पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया था। और लगातार रामराज पुलिस के चक्कर काटता रहा लेकिन उसका मुकदमा जून माह में लिखा गया।

भूप यादव ने अपनी प्रेमिका अनीता को कमरा दिलाकर रखता था

भूप यादव ने मंझनपुर तहसील इलाके में अनीता को कमरा दिलाकर वही रखता था और खुद भी वहां उसका आना-जाना लगातार बना रहता था। नवंबर माह में भूप यादव ने अनीता को कमरा खागा फतेहपुर जिले में दिलाया था और उसका किराया भी खुद भूप यादव दिया करता था।

पुलिस ने मकान मालिक से किया पूछताछ तो हो गया घटना का खुलासा

मुकदमा दर्ज होने के बाद मोहब्बत पुर पइंसा थाना की पुलिस ने मकान मालिक से पूछताछ किया तो घटना का हो गया खुलासा। मकान मालिक ने बताया कि अनीता नाम की महिला उसके रूम में रहती थी उसकी देखरेख करने के लिए भूप यादव आया करता था कई माह से उसको किराया नहीं मिला था तो पुलिस ने पूछा की किराया देने वाला व्यक्ति कौन है तो मकान मालिक ने भूप सिंह यादव का नंबर पुलिस को दिया था पुलिस ने मकान मालिक से ही भूप सिंह यादव को फोन कराया और कमरा खाली करने को लेकर उससे कहा तो भूप सिंह यादव ने आनन फानन कमरा पहुंचता है वहां पर पुलिस पहले से ही मौजूद रहती है और भूप सिंह यादव को पकड़ा लिया। भूप सिंह को पुलिस अपने साथ थाना ले जाती है और उससे कड़ाई से जब पूछताछ करती है तो भूप सिंह जुर्म कबूल कर लेता है।

अनीता के साथ भूप सिंह का चल रहा था 3 साल से अफेयर

अनीता देवी शादीशुदा महिला थी उसका पति बाहर रहता था और अनीता ने भूप सिंह से प्रेम कर लिया और उसके साथ रहने लगी जब भूख सिंह ने बताया कि उसकी सगाई लग रही है तो अनीता देवी उसको परेशान करना शुरू कर दिया। इसके बदले में अनीता देवी को धूप ने ₹2 लाख से अधिक दिया भी था इसके अलावा भी अनीता देवी खेत समरसेबल ट्रैक्टर की डिमांड कर रही थी। और भूप सिंह ने यह सब देने के लिए भी बोला था लेकिन भूप सिंह ने जब नहीं दिया तो आए दिन अनीता और भूप सिंह के बीच विवाद होने लगा और अनीता का भी रही थी कि तुम मेरी हत्या करना चाहते हो तो गोली सामने से आकर मारना यह सब बात भूप सिंह के मोबाइल से ऑडियो में धमकी भरे कई ऑडियो मिले हैं जिसमें भूप सिंह को अनीता देवी लगातार धमका रही थी।

अनीता को बियर पिलाने के बाद भूप सिंह ने कर दी थी हत्या

अनीता देवी को भूप सिंह ने खागा से ले जाकर पहले बियर पिलाई जब महिला नशे में टल्ली हो गई तो उसके प्रेमी भूप सिंह ने हत्या कर दिया और महेवा घाट थाना इलाके के यमुना ओवर ब्रिज पर ले जाकर उसको ओवर ब्रिज पुल से नीचे यमुना नदी में फेंक दिया।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि यह महिला अनीता देवी 3 साल से अपने प्रेमी के साथ आना जाना लगा रहता था कुछ दिनों बाद धूप ने अनीता को रूम दिला कर रखता था। और जब भूख की शादी होने की बारी आई तो अनीता लगा था उसको धमका रही थी। इसके बाद धूप ने उसे ले जाकर पहले बियर पिलाया बियर पिलाने के बाद उसकी हत्या की हत्या कर के 100 को यमुना नदी में फेंक दिया है हम लोग शव की खोज बीन करवा रहे है जल्द ही इसका पता लगाया जाएगा। फिलहाल आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है लिखा पड़ी करने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है जहां से उसे जेल भेजा जा रहा है|

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!