Breaking News in Primes

जिलाधिकारी ने स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय कादीपुर में सम्बद्व चिकित्सालय मंझनपुर के पार्ट-ए एवं बी में निर्माणाधीन भवन के निर्माण कार्यों की समीक्षा कर ली जानकारी

0 17

News By- हिमांशु उपाध्याय

निर्माण/फिनीशिंग कार्य को माह-जून 2025 तक पूर्ण कराये कराते हुए सम्बन्धित को हैण्डओवर कराये जाने के दियें निर्देश

कौशाम्बी: जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ अपने कार्यालय कक्ष में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय कादीपुर में सम्बद्व चिकित्सालय मंझनपुर के पार्ट-ए एवं बी में निर्माणाधीन भवन के निर्माण कार्यों की समीक्षा कर जानकारी प्राप्त की।

बैठक में जिलाधिकारी ने स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय कादीपुर में सम्बद्व चिकित्सालय मंझनपुर के पार्ट-ए एवं बी में निर्माणाधीन भवन में लिफ्ट, टाइल्स, विद्युत एवं फिनिशिंग आदि सहित अन्य कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की, जिसकी प्रगति धीमी पाये जाने पर उन्हांने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य को माह-जून 2025 तक हर हाल में पूर्ण कराये जाने के साथ ही सम्बन्धित को हैण्डओवर कराये जाने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय डॉ0 हरिओम सिंह, एमडी श्री अठावले, काउन्सलर श्री अखिलेश यादव, अधिशासी अभियंता पी0डब्ल्यू0डी0 प्रयागराज, ए0ई0 पी0डब्ल्यू0डी0 प्रयागराज एवं वैस्कॉन की टीम सहित अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!