Breaking News in Primes

जिलाधिकारी ने विकास खण्ड कार्यालय नेवादा का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

0 6

News By- हिमांशु उपाध्याय

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये कार्मिकां का वेतन अवरूद्ध करने के दियें निर्देश

कौशाम्बी: बाल विकास पुष्टाहार के कार्यालय में अनुपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने तथा जो आंगनवाडी केन्द्र बन्द पाये जा रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के दिये निर्देश जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी ने विकास खण्ड कार्यालय नेवादा का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी श्री संजय कुमार श्रीवास्तव अपने समस्त कार्यालय सहायकों के साथ कार्यालय में उपस्थित पाये गये। सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) श्री नीरज मिश्र, अवर अभियन्ता (ग्रा0अ0वि0) श्री इन्द्रभान सिंह एवं बी0ओ0 श्री अभिषेक कुमार अनुपस्थित पाये गये, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थित कार्मिकां का वेतन अवरूद्ध करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने रजिस्टरों को व्यवस्थित करने तथा शिकायत पंजिका में शिकायतों के निस्तारण की तिथि एवं संक्षिप्त टिप्पणी/आख्या अंकित किये जाने के निर्देश दिये। मनरेगा कक्ष में कर्मचारी उपस्थित थे, मनरेगा कक्ष की साफ-सफाई के लिए खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया।

उन्हांने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यालय में सभी बी0एम0एम0 को आर0एफ0, सी0आई0एफ0 का तत्काल समुचित निस्तारण करने के लिए तथा कार्यालय कक्ष को सुव्यवस्थित किये जाने के निर्देश दिये। बाल विकास पुष्टाहार के कार्यालय में अनुपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने तथा जो आंगनवाडी केन्द्र बन्द पाये जा रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दियें। पशु चिकित्सालय कार्यालय के निरीक्षण के समय डा0 पी0के0 सिंह पशु चिकित्साधिकारी उपस्थित रहें, मौके पर दो पशुओं का उपचार चल रहा था तथा एक गोवंश का कृतिम गर्भाधान किया जाना था। दिनांक-01.04.2025 से 24.04.2025 तक चिकित्सालय पर कुल सामान्य एवं वर्गीकृत कृतिम गर्भाधान क्रमशः 91 एवं 08 है तथा सम्बन्धित सेवा केन्द्र पर सामान्य एवं वर्गीकृत कृतिम गर्भाधान क्रमशः 53 एवं 05 किया जा चुका है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!