ऐसीसीएल पंडोरा भूस्वामियों का धारना हुवाअनिश्चितकाल जारी
दैनिक प्राईम संदेश कोरिया छत्तीसगढ़
स्टेट हेड अजीमुदिन अंसारी
कोरिया जिले के बैकुंठपुर के अंतर्गत आने वाला पंडोपारा ऐसीसीऐलक्षेत्र के भुस्वामियों ने किया अनिश्चित काल धरना प्रदर्शन का ऐलान पंडोपारा क्षेत्र के किसानों ने बताया कि विगत कई वर्षों से हमारी जमीन जबरन अधिग्रहण कर लिया गया है पर आज तक हम लोगों को ना मुआवजा राशि मिला और नाही नौकरी मिला हाथ में कागज लेकर कई ऑफिस का चक्कर काटते काटते आज तक भटक रहे हैं पर हमारा कोई भी सुनने वाला नहीं है और इससे पूर्व भी कई बार झूठे आश्वासन देकर ऐसीसीएल के अधिकारी समझौता तो करालेते हैं पर जैसे ही हड़ताल खत्म हो जाती है और फिर अपने जगह वापस आ जाते हैं और फिर इन्हें घूमते रहते हैं इससे तंग आकर लोगों ने अनिश्चितकाल हड़ताल का फैसला लिया है और कई किसानों ने बताया की जगनारायण सिंह पटवारी के द्वारा हेरा फेरी करके पात्र को अपात्र और अपात्र को पात्र बनाया गया है उसी का खामियाजा आज किसान झेल रहे हैं इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक भैयालाल राजवाड़े ने भी किसानों का मामला समझने एवं हल करने का प्रयास किया पर किसान एक ही बात पर अड़े रहे की सिविर लगाकर हम सबों का निराकरण किया जाए और किसानों ने यह भी बताया कि पुनर्निवास नीति के तहत हम कोई फैसला नहीं चाहते हैं इससे पूर्व में जिस तरीके सेलोगों को नौकरी दिया गया है इसि कानून के तहत हम सबों को भी दिया जाए इस मौके पर बैकुंठपुर एसडीएम दीपिका नेताम डीएसपी राजेश कुमार साहू पटना तहसीलदार प्रतीक जैसवाल पटना थानेदार विनोद पासवान एवं एसीसीएल मैनेजर भी उपस्थित रहे मामला शिविर लगाकर निराकरण करने पर शांत हुआ किसानों ने अंतिम बात यह कहा कि जब तक हमारा निराकरण नहीं होता है तब तक यह हड़ताल जारी रहेगा।