वाह री मोहब्बत!, 16 अप्रैल को होनी थी लड़की की शादी, सास और दामाद पहले ही भागे
4 महीने पहले महिला ने बेटी का रिश्ता किया था तय, अब खुद भागी लड़के को लेकर
वाह री मोहब्बत!, 16 अप्रैल को होनी थी लड़की की शादी, सास और दामाद पहले ही भागे
4 महीने पहले महिला ने बेटी का रिश्ता किया था तय, अब खुद भागी लड़के को लेकर
उत्तरप्रदेश अलीगढ़ । तस्वीर सास और दामाद की है। 4 महीने पहले इस महिला की बेटी का रिश्ता तय हुआ था। तभी होने वाले दामाद ने सास को एक मोबाइल गिफ्ट किया। दोनों में बात होती रही और मो’हब्बत हो गई। 16 अप्रैल को बेटी की शादी से पहले मां अपने होने वाले दामाद संग चली गई। दामाद अक्सर अपनी ससुराल आता था। कमरे में सास से घंटों–घंटों बातें करता था। किसी ने उस पर शक भी नहीं किया। बेटी की शादी के लिए घर में रखे 5 लाख के जेवरात और ढाई लाख कैश भी महिला घर से ले गई है।