अनाज मंडी खालवा में साधारण सभा की बैठक किया गया
डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती 14 अप्रैल को
खालवा/आदिवासी विकास खण्ड खालवा में बड़े हर्षोल्लास के साथ संगीतमय के साथ तहसील परिसर खालवा में मनाया जावेगा और विश्व भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर जी को संगीतमय श्रद्धा सुमन अर्पित किया जावेगा जिसमें सभी हम भारत के लौग सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय रहेंगी यहां साधारण सभा बैठक में डाॅ, भीमराव अंबेडकर जन्म उत्सव समिति खालवा द्वारा बैठक किया गया जिसमें परम आदरणीय विजय खंडेल जी, योगेश हिरे जी निखिलेश पालवी जी रामचन्द्रर जी आकाश मार्को जी महेंद्र कुमार बढ़ाई जी आदि सभी उपस्थित रहे और बाबा साहेब जी की 14 अप्रैल की जयंती को सफल बनाने का सभी से आह्वान किया गया