Breaking News in Primes

Breaking News: शराब की कीमत कम करने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिला पत्र

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनसुनवाई में, शराब की कीमत कम करने का आया आवेदन

0 211

Breaking News: शराब की कीमत कम करने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिला पत्र

 

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनसुनवाई में, शराब की कीमत कम करने का आया आवेदन

 

देखिए शराब प्रेमी का पत्र क्या लिखा केंद्रीय मंत्री को आवेदन में

 

शिवपुरी / भोपाल । मध्य प्रदेश को अजब और गजब ऐसे ही नहीं कहा जाता यहां पर आए दिन नितिन नए करना में देखने के लिए मिलते हैं जो सोशल मीडिया में अक्सर वायरल हो जाते हैं ऐसे ही एक मामला शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील में देखने के लिए मीणा जहां पर केंद्रीय मंत्री ज्योति आदित्य सिंधिया जन समस्या निवारण शिविर में आए हुए थे जहां पर एक सोमरस प्रेमी ने शराब की अधिक कीमत होने पर ही आवेदन दे मारा आईए जानते हैं क्या है मामला, अब आवेदन सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल शराब की कीमत कम करने के लिए आवेदक दिया, जन समस्या निवारण शिविर में आया पत्र

 

यह लिखा है पत्र में

 

कोलारस शहर में शराब की कीमत कम करने बावत।, श्रीमंत महाराजा साहब,

सादर निवेदन है कि हम प्रार्थीगण कोलारस शहर के निवासी है हम प्रार्थीगण मजदूर व्यक्ति है तथा मजदूरी के बाद रात्री के समय बैंक जाते है इस कारण थकान दूर करने हेतु शराव का सहारा लेना पढता है और मजदूरी की आधी राशि शराव में ही खर्च हो जाती है इस कारण हम प्रार्थीगण अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करने में समस्या आती है तवां शराव की कीमत अधिक होने के कारण हम प्रार्थीगण भविष्य निधि भी जमा नहीं कर पाते है और यदि हम प्रार्थीगण शराब नहीं पीते है तो सुबह थकान के कारण मजदूरी करने नहीं जा पाते है और रात्री में नीद भी नहीं जाती है।

 

अतः श्रीमंत महाराजा साहव से चरण स्पर्श कर हाथ जोडकर निवेदन है कि कोलारस शहर में शराव की कीमते में कमी किये जाने सम्बंधित विभाग को निर्देषित करने की कृपा करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!