डोईफोडिया ग्राम में ग्राम पंचायत द्वारा बनाया जा रहा है सीसी रोड अनुमानित लागत चार लाख तीस हजार के करीब
डोईफोडिया ग्राम में ग्राम पंचायत द्वारा बनाया जा रहा है सीसी रोड अनुमानित लागत चार लाख तीस हजार के करीब
बस स्टैंड श्री राम मंदिर से ले कर यह 110 मीटर लम्बा रोड बन रहा है
प्राईम्स टीवी संवादाता – सुजित चौकसे खकनार ब्लॉक
बुरहानपुर / खकनार / डोईफोडिया – ग्राम डोईफोडिया में ग्राम पंचायत द्वारा यह कार्य किया जा रहा है जो आज कई सालो बाद संभव हुआ है जिससे ग्राम में खुशियों का आगमन हुवा है यह सड़क ग्राम के मुख मार्ग में आती है जहा मंगलवार के दिन हॉट बाजार भी लगता है व इस मार्ग पर मुख्यतह सरदार वलभ भाई पटेल की परतिमा भी है व मुख्य ग्राम का सबसे बड़ा श्री राम मंदिर भी है जो ग्राम की रोनक का स्थान है अधिक रूप से रोजाना यहाँ सभी दुकाने होने से आवागमन भी अधिक होता है ग्राम डोईफोडिया को अनुमानित 10.12. ग्राम का मुख्य हॉट बाजार भी माना जाता है!
यह मार्ग बानने हेतु ग्राम पंचायत सरपंच कला बाई व उपसरपंच शुभम चौकसे , पंचायत सचिव प्रवेश शिवहरे व अधिकतम रूप से ग्राम वासियो का सहयोग प्राप्त हुवा है