Breaking News in Primes

नगर वासीयो की समस्याओ को लेकर विधायक ठाकुर मैदान मे

0 321

*नगर वासीयो की समस्याओ को लेकर विधायक ठाकुर मैदान मे*

 

*मामला- सिवरेज लाइन के बेतरतीब खुदाई का*

 

*विधायक ने सीवरेज कंपनी के कर्मचारियों को लताड़ा*

धामनोद ।। नगर मे सिवरेज लाइन का कार्य लगभग 15 माह से चल रहा है । जिसकी वजह से लगभग पूरे नगर के 15 वार्डो मे बनाने वाली कंपनी के द्वारा सड़कों। गलियों को बेतरतीब खोद दिया है । जिसके कारण आम जनता का जिना दूभर हो गया है । रास्ते सही नहीं होने से आने जाने की व्यवस्था बिगड़ी हुई है ।

इसी कारण कई स्थानों पर हादसे भी हुए है । वही इन सभी समस्याओं को लेकर कंपनी के विरुद्ध कई बार नगरवासीयो के द्वारा सीएम हेल्पलाइन भी की जा चुकी है ।

 

इस खबर को पढ़िए

बड़ी खबर देश के सारे मुसलमान पहले हिंदू थे :- नियाज खान IAS

 

परन्तु आज दिनांक तक किसी के कान पर जू तक नहीं रेंगी। और तो और कभी भी कंपनी के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई है । इसी क्रम में कुछ शिकायतें क्षेत्रीय विधायक कालू सिंह ठाकुर के समक्ष आई। विधायक ठाकुर के द्वारा जनता की परेशानी को देखते हुए रविवार को सिवरेज कंपनी के कर्मचारियों को लताड़ा गया । साथ ही काम को व्यवस्थित और समय पर पूरा करने की हिदायत दी गई ।

 

इस खबर भी पढ़िए

क्वालिटी टेस्ट में 90 दवाएं फेल, ड्रग रेगुलेटर ने अक्टूबर के महीने के लिए जारी की NSQ लिस्ट

 

बता दें कि सीवरेज कंपनी के कार्य के दौरान नगर वासी काफी हद तक परेशान हो चुके थे लेकिन कोई भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहा था। इसके बाद विधायक महोदय को जनता के हित के कारण मैदान में उतरना पड़ा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!