Breaking News in Primes

इंडियन आइडल फेम् मोहित चोपड़ा 11 अक्टूबर को पहुँचेंगे चांपा, अपनी सुर से बाधेंगे समा,

0 158

इंडियन आइडल फेम् मोहित चोपड़ा 11 अक्टूबर को पहुँचेंगे चांपा, अपनी सुर से बाधेंगे समा,

मारवाड़ी युवा मंच एवं महिला स्पंदन शाखा चांपा के बैनर तले जगराता कार्यक्रम,

जांजगीर चाम्पा – जिले के चांपा नगर मे भी मारवाड़ी युवा मंच चांपा के बैनर तले राज गरबा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 9 अक्टूबर को आयोजन समिति द्वारा किया गया है इसके पश्चात 11 को माता जगराता कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें अपनी प्रस्तुति देने आ रहे हैं मुंबई के इंडियन आयडल के फेम मोहित चोपड़ा की सुमधुर आवाज में करेंगे भव्य माता जगराता एवं माई का जस गीत उनकी प्रस्तुति देखने दूर-दूर से लोग आते हैं, बता दें कि समिति के लोग तैयारी में जुटे हुए हैं तो वहीं समिति के सदस्य व कार्यक्रम प्रभारी प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि मोहित चोपड़ा को इस बार के जस गीत में बुलाया गया है जिसको लेकर समिति में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है वह काम का बंटवारा कर लिया गया है साथ ही सभी अपनी तैयारी में लगे हुए हैं। इसके अलावा कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध बैंड 4 रिदम जो कि देश प्रसिद्ध है अपनी प्रस्तुति देंगे रास गरबा में कई बड़े गायक शिकस्त करेंगे और अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लेंगे । आयोजन समिति द्वारा निरंतर नवरात्रि के अवसर पर कराया जाता आ रहा है जो कि आज भी जारी है समिति के लोगों ने सभी से अपील की है की कुश वाटिका ,मोदी चौक चांपा में 11 को होने वाले माता जगराता में सभी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अपनी सहभागिता निभाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!