कलेक्टर महोदय श्री प्रियंक मिश्र ज़िला धार के निर्देशन में सहायक आबकारी आयुक्त धार श्री विक्रमदीप सांगर के मार्गदर्शन में तथा सहायक ज़िला आवकारी अधिकारी श्री आर एस राय के नेतृत्व में
लोकेशन धामनोद
कलेक्टर महोदय श्री प्रियंक मिश्र ज़िला धार के निर्देशन में सहायक आबकारी आयुक्त धार श्री विक्रमदीप सांगर के मार्गदर्शन में तथा सहायक ज़िला आवकारी अधिकारी श्री आर एस राय के नेतृत्व में
*उपनिरीक्षक प्रज्ञा मालवीय द्वारा*
आज दिनांक 06/10/2024 को आबकारी वृत्त धरमपुरी में गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दबिश देकर
*ग्राम सिरसोदिया ( गूजरी) में आरोपी दिलीप पिता गुंडिया 30वर्ष जाति भील गाथा पूरा के रिहायशी मकान की विधिवत तलाशी में बोल्ट केन बीयर 10.5 पेटी, बोल्ट बीयर 2 पेटी, माउंट 6000 केन बीयर 1.5 पेटी , विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की 3 पेटी, विदेशी मदिरा लंदन प्राइड 3 पेटी,देशी प्लेन मदिरा 11.5 पेटी, कुल 31.5 पेटी मदिरा बरामद हुए है जप्त देशी , विदेशी, बीयर मदिरा की कुल मात्रा 318 बल्क लीटर है।*
फ़रार आरोपी दिलीप पिता गोंदिया के विरुद्ध *म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915(2000) की धारा 34(1)(क),34(2)* के अंतर्गत प्रकरण कायम किया गया।*उक्त कार्यवाही नवीन विधान हेतु निर्धारित प्रक्रिया का अनुपालन कर मौके पर वीडियो आदि बनाकर की गई।* जप्त शराब की कुल अनुमानित कीमत लगभग रु 78500/- है।
उक्त कार्यवाही
उप निरीक्षक प्रज्ञा मालवीय,
सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री आर. एस. रॉय, एन.आर. अलावा, वृत धरमपुरी/ मनावर स्टॉफ बलवीर सिंह राठौर, नारायण सिंह भावलकर, संजय मनसारे की टीम द्वारा की गई।