Breaking News in Primes

Breaking News : मध्यप्रदेश की सभी ग्राम पंचायत को लेकर समस्त जिला पंचायत ceo को जारी हुए आदेश 

0 2,569

Breaking News : मध्यप्रदेश की सभी ग्राम पंचायत को लेकर समस्त जिला पंचायत ceo को जारी हुए आदेश 

 

ग्राम पंचायत में श्मशान घाट / मुक्तिधाम और कन्या छात्रावास में बाउंड्री वालों को लेकर आदेश जारी

 

सीएम मॉनिटरिंग प्रकरण के बाद लिया बड़ा फैसला

 

भोपाल । प्रत्येक ग्राम पंचायत में शमशान घाट / मुक्तिधाम का आबादी के मान से व्यवस्था की जाये एवं वहां आवश्यक सुविधाओं की भी व्यवस्था की जाये। इस हेतु ग्राम पंचायतों में शमशान घाट / मुक्तिधाम की उपलब्धता एवं उनमें आवश्यक सुविधाओं का निरीक्षण परीक्षण करते हुये जहां शमशान घाट/ मुक्तिधाम आबादी के मान से उपलब्ध नहीं है, वहां मनरेगा अथवा अन्य निर्माण योजनाओं (15वां वित्त, 5वां वित्त, सांसद/विधायक मद, जनभागीदारी इत्यादि) के उपलब्ध मद से नियमानुसार स्वीकृति हेतु आवश्यक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें।

 

2. जिन ग्राम पंचायतों की कन्या छात्रावासो में बाउण्ड्रीवाल उपलब्ध नहीं है, उनके प्रस्ताव नक्शा, खसरा एवं तकनीकी स्वीकृति सहित पंचायत राज संचालनालय को उपलब्ध कराये ताकि स्वीकृति हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा सके। कृपया पत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!