हेडलाइन
कोरिया में पूरे उत्साह के साथ मतदान प्रारम्भ बुजुर्ग पुरुषों में भी मतदान का उत्साह
जिले के सभी ,,,मतदान केंद्रों में पंहुचे मतदाता
दैनिक
प्राईम संदेश कोरिया छत्तीसगढ़ संभाग से अजीमुदिन अंसारी
कोरिया 07 मई 2024/ लोकसभा निर्वाचन का महापर्व आज पूरे कोरिया जिले में उत्साह के साथ प्रारम्भ हो गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने बताया कि सभी 228 मतदान केंद्रों पर व्यवस्थित तरीके से मॉक पोल कराने के बाद सभी मतदान केंद्रों पर मतदान प्रारम्भ हो गया है। गर्मी के मद्देनजर सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों में मतदाता पंहुचकर कतारबद्ध हो गए हैं और सुगमता और उत्साह से मतदान प्रारम्भ हो गया है। सभी जगहों पर मतदाता के लिए पेयजल, छाया सहित विश्राम स्थल बनाए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लंगेह ने सभी मतदाताओं से अनिवार्य रूप से मतदान कर महापर्व में सहभागी होने का आग्रह किया है। साथ ही उन्होंने किसी भी असुविधा की स्थिति में पीठासीन अधिकारी को समस्या से अवगत कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने प्रत्येक कोरिया वासी से अपील की है कि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए जिला प्रशासन कोरिया पूरी तरह से सजग और तैयार है।